नालंदाः बिहार के नालंदा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बदमाशों ने एक युवक को तेजाब डालकर जिंदा जला दिया. इससे उसकी मौत हो गई. पूरा मामला नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के नदहा गांव से जुड़ा है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर हमला बोला और पुलिस की टीम पर भी पथराव किया. इस पूरी घटना में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई वहीं कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. पुलिस ने आपने बचाव में आधा दर्जन से अधिक राउंड हवाई फायरिंग की. 


नदहा गांव में शनिवार की देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया है. युवक की पहचान गांव के रामदीप राम के 35 वर्षीय पुत्र वीरेश राम के रूप में की गई है. गांव के ही कुछ बदमाश उसे घर से बुलाकर ले गए और तिजाब छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके वारदात पर पहुंची पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. 


यह भी पढ़ें- Bihar By-Elections 2022: मुकेश सहनी ने कहा- हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे, होली पर 'गिफ्ट' देने के लिए सहयोगियों का धन्यवाद


फिलहाल घटनास्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है. इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव को उठाने नहीं दिया, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया. हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस की जिप्सी, बोलेरो करीब चार गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया है. हंगामे की सूचना पर हिलसा डीएसपी पहुंचे तो हमला कर उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. डीएसपी ने कहा कि फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद खुलासा हो पाएगा की हत्या किस तरीके से की गई है. 


तीन प्रकार से थाने में होगा मामला दर्ज
इस पूरे मामले में डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि तीन प्रकार से उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस पर हमला, तोड़फोड़ और पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन को देखते हुए पुलिस कार्रवाई करेगी. डीएसपी ने कहा कि जल्द ही सभी उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें- Banka News: पहले प्यार फिर शादी, इसके बाद जो हुआ उसे जान सिहर जाएंगे आप, बांका में प्रेम विवाह का हुआ ये अंजाम