Nalanda Air Force Jawan Murder: बिहार के नालंदा में एयरफोर्स के जवान की गला रेतकर हत्या, छठ पूजा में आया था घर
Nalanda News: मृतक जवान रंजीत कुमार की तीन साल पहले शादी हुई थी. इस घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
नालंदा: रहुई थाना इलाके के इमामगंज गांव में मंगलवार (21 नवंबर) को दिनदहाड़े बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर एक एयर फोर्स के जवान की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद गांव से बदमाश फरार हो गए. परिजन आनन-फानन में जवान को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक जवान की पहचान भुवनेश्वर प्रसाद के 34 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है.
तीन साल पहले हुई थी रंजीत की शादी
हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद परिजन का रो रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक जवान रंजीत कुमार छठ पूजा पर छुट्टी लेकर गांव आया था. तीन साल पहले शादी हुई थी. इस घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. परिजनों में चर्चा है कि पूर्व के विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.
घटना से गमगीन हुए परिजन अस्पताल में ही बिलख-बिलखकर रोने लगे. सदर अस्पताल में हंगामा भी किया. इसके बाद शव को लेकर सदर अस्पताल से निकल गए. बताया गया कि मृतक रंजीत कुमार दिल्ली में एयरफोर्स के टेक्नीशियन के पद पर काम करता था. उधर, सबसे बड़ी बात यह है कि घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस सदर अस्पताल नहीं पहुंच सकी थी.
गांव की गली में गला रेतकर की हत्या
मृतक के बड़े भाई धर्मवीर ने बताया कि गांव में किसी से पूर्व में विवाद हुआ था. उस मामले को गांव के स्तर पर सुलझा लिया गया था. हो सकता है कि उसी मामले को लेकर रंजीत की हत्या की गई हो. धर्मवीर ने बताया कि गांव की गली से रंजीत गुजर रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी.
रहुई थाना प्रभारी नंदन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची थी लेकिन परिजन शव लेकर कहीं दूसरे जगह चले गए थे. पुलिस गांव भी गई थी. पता चला है कि मामूली विवाद को लेकर गला रेतकर हत्या की गई है. मामला जो भी हो जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Lakhisarai: 'महादेव जानें क्या होने वाला है...', लखीसराय गोलीकांड में तीसरी मौत, सामने आया आशीष का लिखा नोट