नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के घूसखोर दारोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऑडियो गिरियक थाना में पदस्थापित दारोगा सुनील सिंह का बताया जा रहा है, जिसमें वो बालू माफिया से घूस मांगते सुनाई पड़ रहे हैं. जानकारी अनुसार जेसीबी छोड़ने के बाद रुपये की मांग की जा रही थी. धंधेबाज 15 हजार पहुंचाने की बात कह रहा है. जबकि दारोगा तय राशि की मांग कर रहे हैं. ऑडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पूरे मामले की राजगीर डीएसपी जांच कर रहे हैं.


वायरल ऑडियो सुनकर चौंक गए लोग


वायरल ऑडियो 2:49 मिनट का है, जिसमें दारोगा कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि बड़ा बाबू को नजरअंदाज कर कब तक चलोगे. बच के निकल गए तो क्या समझ रहे हो. पकड़े जाओगे तो जमीन में धंस जाओगे. पानी में रहकर मगर से बैर करते हो. तुम्हे जो बहका रहा है, वह तुम्हें बर्बाद कर रहा है. तुम कहीं के नहीं रहोगे. जबकि, दूसरी ओर से जवाब दिया जा रहा है कि कल दस हजार लेकर आ रहे हैं. लेकिन पदाधिकारी द्वारा जवाब मिला कि आने वाला दिन तुम्हारा खराब हो जाएगा. हम क्या कहें. इसके बाद धंधेबाज 15 हजार रुपये देने की बात कह रहा है.


डीएसपी ने जांच की कही बात


इस संबंध में राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि वायरल ऑडियो उनके संज्ञान में है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट जल्द वरीय अधिकारी को सौंपी जाएगी. वहीं, उक्त थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि यह मामला दो-तीन दिन पहले का है. ऑडियो वायरल होने के बाद वरीय पदाधिकारी खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: RJD से इस्तीफा देंगे तेज प्रताप यादव, खुद ट्वीट कर पार्टी छोड़ने का किया एलान


Watch: चिराग पासवान ने CM नीतीश कुमार के लिए कहा अपशब्द, दो दिन पहले छुए थे पैर, अब कह दी ये बात