नालंदा: दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार में मंगलवार (4 जुलाई) की रात एक नवविवाहिता की मौत हो गई. फांसी के फंदे से लटकी उसकी लाश मिली. ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला ने आत्महत्या की है वहीं मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. महिला धर्मेंद्र कुमार की 21 वर्षीय पत्नी निशु कुमारी थी. मौत की सूचना मिलने के बाद लड़की के मायके वाले भी पहुंचे. पुलिस भी पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.


निशु कुमारी के भाई मनोज कुमार ने बताया कि 28 जून को उसकी बहन की शादी धूमधाम से हुई थी. शादी के पहले तिलक में रुपये दिए गए थे. 20 हजार बाकी था. यह 20 हजार रुपये भी देने की बात हुई थी लेकिन शादी में खर्च हो जाने के चलते वे लोग नहीं दे सके थे. भाई ने कहा कि अगर थोड़ा और समय मिलता तो वे लोग 20 हजार दे देते. मनोज कुमार ने अपने बहनोई और ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव को फंदे से लटका देने का आरोप लगाया है.


इस मामले में बताया गया कि लड़की मायके में ही थी. बीते रविवार (2 जुलाई) को उसका पति आया और लड़की की विदाई कराकर ले गया. लड़का अपने घर ले जाने के बाद लड़की को परेशान करने लगा. दो दिन में उन लोगों ने इतना परेशान किया कि निशु ने फांसी लगा ली.


थाने में दिए गए आवेदन में लगाया हत्या का आरोप


इस पूरे मामले में दीपनगर थाना प्रभारी सुनील जायसवाल ने बताया कि लड़की के परिजनों ने घटना की सूचना दी थी. पुलिस पहुंची तो शव फंदे से लटका हुआ था. देखने से मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन लड़की के परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. आवेदन भी मिला है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामला जो भी हो जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Surendra Prasad Yadav Threat: सहकारिता मंत्री की हत्या करने वाले को देने वाला था 11 करोड़, अब पटना से हुआ गिरफ्तार