(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nalanda News: दीपावली का रात नांलदा में फायरिंग, महिला समेत तीन लोगों को लगी गोली, मारपीट में दो अन्य जख्मी
Crime in Bihar: नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के पपरनौसा में रुपये के लेनदेन और प्रतिमा बिठाने के विवाद में यह घटना हुई है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है.
नालंदा: बिहार के नालंदा में सोमवार की रात महिला समेत तीन लोगों को गोली मार दी गई. वहीं फायरिंग के बाद हुई मारपीट की घटना में दो और लोग जख्मी हो गए. सोमवार की शाम नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के पपरनौसा में रुपये के लेनदेन और प्रतिमा बिठाने के विवाद में यह घटना हुई है. फायरिंग में जिन तीन लोगों को गोली लगी है उसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. हालांकि गोली लगने से तीनों सिर्फ घायल हुए हैं, किसी की मौत नहीं हुई है.
बताया जाता है कि पपरनौसा गांव में चिमनी भट्टा के पैसे को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हो रही थी. इसी दौरान एक पक्ष से बीच-बचाव करने गए कमलेश मांझी और लाक्षो देवी पर गोली चला दी गई. इसमें दूसरे पक्ष की ओर से भी एक महिला नीलू देवी को गोली लगी है. गोलीबारी की घटना के बाद हुई मारपीट में दो लोग अंकित कुमार और सचिन कुमार जख्मी हुए हैं.
गंभीर हालत में एक शख्स पटना रेफर
गोली लगने के बाद घायल कमलेश मांझी और इसी पक्ष की एक महिला को लोग लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. यहां कमलेश मांझी को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जबकि महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. एक महिला का पावापुरी विम्स में इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि गोली चलाने वाला गांव का ही मुन्ना सिंह का पुत्र है जो पांच की संख्या में आए थे. वहीं मारपीट की इस घटना में घायल कमलेश मांझी ने कहा कि लक्ष्मी प्रतिमा बैठाने को लेकर विवाद हुआ और एक पक्ष के लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी. फिलहाल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है.
डीएसपी ने कहा- मामला कुछ और
गोलीकांड के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. एहतियातन नूरसराय थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस पूरी घटना पर बिहारशरीफ के सदर डीएसपी शिबली नोमानी ने फोन पर बताया कि यह घटना मूर्ति बैठाने या पैसे के लेनदेन को लेकर नहीं हुई है. मामला कुछ और है जिसे छुपाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के इस स्कूल में फीस की जगह लिया जाता है कचरा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान