Nalanda News: नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र देकपुरा में गुरुवार (18 जुलाई) को मिड डे मील (एमडीएम) खाने से 14 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. खाने में छिपकली गिरी हुई थी. अचानक इतनी संख्या में एक साथ बच्चों के बीमार होने से गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने ही सभी बच्चों को इलाज के लिए रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.


आक्रोशित लोगों ने बना लिया बंधक


बताया जाता है कि आंगनबाड़ी केंद्र देकपुरा में पढ़ाई के बाद भोजन दिया गया था. जैसे ही बच्चों ने खाना शुरू किया था कि एक बच्चे की थाली में मरी हुई छिपकली दिख गई. इसके बाद बच्चों ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दे दी. इसके बाद आक्रोशित हुए घर वाले आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच गए. यहां पर मौजूद रसोईया और अन्य लोगों को बंधक बना लिया.


पुलिस की टीम ने शांत कराया मामला


घटना को लेकर आनन-फानन में 112 को सूचना दी गई. इसके बाद 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. दरअसल, छिपकली गिरा खाना खाने से बच्चों को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई थी. फिलहाल सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में भर्ती कराया गया है. हालांकि ये सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.


इस मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉक्टर ने बताया कि सभी बच्चों को इलाज किया गया है. अभी अस्पताल में ही रखा गया है ताकि उनकी देखरेख की जा सके. छिपकली गिरे हुए खाना खाने से इन लोगों की तबीयत बिगड़ी थी. बच्चों का कहना है कि खाना बनाने वाली ने देखा नहीं और खाना दे दी.


जानकारी मिलने पर जांच करने पहुंचे बीडीओ


उधर रहुई थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) समेत कई अधिकारी जांच करने के लिए पहुंचे थे. पूछताछ में पता चला कि खाना बनाकर रखने के बाद खाना में किसी तरह छिपकली गिर गई थी. फिलहाल बच्चों का इलाज जारी है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी में टंकी में घुसे 4 मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत, भीड़ ने एम्बुलेंस में लगाई आग