Nalanda News: जीजा को पसंद थी साली, पत्नी करती थी विरोध, तनाव में आकर महिला ने उठा लिया बड़ा कदम
Love Affair: महिला दीपनगर थाना इलाके के ओकनामा गांव की रहने वाली थी. जब सुबह लोग खेत की ओर जा रहे थे शव रेलवे लाइन के किनारे मिला. महिला के भाई ने पूरी बात बताई है.
नालंदा: दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर रेलवे हॉल्ट के ट्रैक के किनारे से गुरुवार (8 जून) की सुबह एक महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया. सुबह में जब किसान खेत की ओर जा रहे थे तब महिला के शव पर उनकी नजर पड़ी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्पताल भेजा. इसके बाद महिला की पहचान की गई. महिला दीपनगर थाना इलाके के ओकनामा गांव की रहने वाली थी. महिला के परिजनों को सूचना दी गई तो उसका भाई सदर अस्पताल पहुंचा. महिला के भाई से पुलिस ने पूछताछ की.
महिला की मौत के बाद उसका पति शव लेने के लिए सदर अस्पताल नहीं आया. महिला के ससुराल से और कोई भी अस्पताल नहीं पहुंचा. इसके बाद महिला का भाई ही अपनी बहन का शव पोस्टमार्टम के बाद साथ लेकर गया. भाई ने बताया कि उसकी छोटी बहन और जीजा के बीच प्रेम प्रसंग था. छोटी बहन को जीजा अपने साथ रखते हैं जिसका बड़ी बहन विरोध करती थी. कई बार परिवार के बीच समझौता भी हुआ. दस साल पहले शादी हुई थी.
थाने में महिला ने की थी शिकायत
इस घटना को लेकर भाई ने यह भी बताया कि दो दिन पहले भी उसकी दीदी के साथ जीजा ने मारपीट की थी. इसको लेकर दीदी ने थाने में आवेदन भी दिया था. उसने कहा कि अवैध संबंध के कारण ही बहन ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है.
वहीं इस मामले में दीपनगर थाना प्रभारी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे लाइन के किनारे एक महिला का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने महिला के शव को बरामद किया. इसके बाद पहचान कराई गई. महिला का भाई सदर अस्पताल पहुंचा तो पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हुई. भाई से पूछताछ की गई है. भाई का आरोप है कि जीजा उसकी बहन के साथ मारपीट करता था. महिला तनाव में थी. जीजा का साली से अवैध संबंध भी था. पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Patna News: 'नहीं आओगे तो जान दे दूंगी', पटना में प्रेमी को बुलाकर पहले कोर्ट में शादी की, होटल में बिगड़ गई बात