नालंदा: बिहार थाना इलाके के बड़ी दरगाह और पहाड़पुरा के नया टोला स्थित एक झोपड़ी में ईद के दिन ही जोरदार धमाका (Nalanda Blast) हुआ था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था, आनन-फानन में जांच के लिए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया और कुछ एविडेंस को इकट्ठा कर एफएसएल की टीम अपने साथ लेकर चली गई थी. हालांकि जिस दिन धमाका हुआ उसी दिन पुलिस हरकत में आई थी और जांच में जुट गई थी. वहीं, पुलिस ने सोमवार की शाम में इस ब्लास्ट मामले में फरार झोपड़ी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. झोपड़ी मालिक की पहचान नया टोला निवासी महमूद आलम का पुत्र मोहम्मद अख्तर उर्फ देहाती है. इस मामले में एक और आरोपी पहचान की गई है. आरोपी में लंगड़ा उर्फ छोटू नामक व्यक्ति भी घटना के समय समय झोपड़ी में मौजूद था. अभी यह फरार चल रहा है.
पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार कर रही थी छापेमारी
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि बिहार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार झोपड़ी मालिक अपने घर आया हुआ है. पुलिस ने टीम बनाकर इलाके में छापेमारी की फिर झोपड़ी मालिक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि अभी भी एक आरोपी फरार है, जिसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
चार आरोपी पहले हो चुके थे गिरफ्तार
पुलिस झोपड़ी में ब्लास्ट के बाद लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई लोगों की पहचान की गई थी, जो धमाके की जगह मौजूद थे, बिहार थाना की पुलिस ने इस ब्लास्ट मामले में विस्फोटक अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत आधा दर्जन को आरोपित कर केस दर्ज किया था, पुलिस ने पूर्व में चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली थी.
झोपड़ी में हुआ था धमाका
बता दें कि ईद के दिन झोपड़ी में धमाके होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में पुलिस ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया था. शहर में ईद पर्व के पहले से ही शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी फिर यह धमाका हुआ, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे थे. बता दें कि जब 31 मार्च बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस निकाला गया था और गगनदीवान के पास दो पक्षों में विवाद हुआ. इसके बाद शहर का स्थिति बिगड़ गई थी. शहर की स्थिति ऐसी बिगड़ी थी कि शहर में अर्धसैनिक बल के साथ-साथ इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था. एक अप्रैल को पहाड़पुरा मोहल्ले के एक युवक की गोली मारकर हत्या भी कर दी गई थी.