Nalanda Two Groups Fight: नालंदा के बिहार थाना इलाके के सकुनत कला मोहल्ला के पास रविवार (02 जून) की सुबह नशेड़ियों का दो पक्ष आपस में भिड़ गया. इस घटना में तीन युवक जख्मी हो गए. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों पक्षों की ओर से ना सिर्फ मारपीट हुई बल्कि पथराव भी हुआ है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस और वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तब जाकर मामला शांत हुआ.


घायल तीन युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जख्मी होने वालों में बरबीघा बस स्टैंड के पास तकिया पर निवासी एहसान खान, सकुनत कला निवासी कारू कुमार और पवन कुमार शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जख्मी एहसान खान ब्राउन शुगर का सेवन करता है. नशे में अपने आधा दर्जन साथियों के साथ सकुनत कला मोहल्ले में घुस गया और कारू कुमार के साथ मारपीट करने लगा. इसमें कारू कुमार को सिर फट गया जिसके बाद सकुनत कला मोहल्ले के लोग दौड़ पड़े. एहसान खान को पकड़ लिया और पिटाई कर दी.


जख्मी कारू ने बताई पूरी घटना


हालांकि पुलिस सही समय पर पहुंच गई जिसके बाद लोगों के चंगुल से उसे छुड़ाया गया नहीं तो वह मॉब लिंचिंग का शिकार हो जाता. जख्मी कारू ने बताया कि वह घर के दरवाजे के पास बैठा हुआ था तभी अचानक नशे की हालत में एहसान खान 6 और लोगों के साथ पहुंचकर मारपीट करने लगा. इस हमले के बाद मोहल्ले में भगदड़ मच गई. मोहल्ले के कई लोग दौड़े तब तक कई बदमाश फरार हो गए लेकिन एहसान पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में ब्राउन शुगर का धंधा किया जाता है. नशा करने के बाद युवक आपस में भिड़ जाते हैं. पुलिस ने नशेड़ी एहसान खान समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


इस मामले में बिहार थाना पुलिस ने बताया कि नशेड़ी आपस में भिड़े थे. पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. तीन जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.


यह भी पढ़ें- Chhapra Firing: छपरा में चाय पीने गए शख्स को बदमाशों ने सिर में मारी गोली, रेफर किया गया पटना