Nalanda Road Accident: नालंदा में एंबुलेंस और ऑटो के बीच टक्कर, एक सवारी की मौत, 3 लोग बुरी तरह जख्मी
Nalanda News: पटना की ओर से एंबुलेंस तेज रफ्तार में आ रही थी. इसी के चलते हादसा हुआ है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टकराने के बाद ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा.
नालंदा: चंडी थाना इलाके के बढ़ौना गांव के निकट स्टेट हाइवे पर गुरुवार (05 अक्टूबर) की रात एंबुलेंस और सवारी ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में ऑटो में बैठे एक सवारी की मौत हो गई. सड़क हादसे (Road Accident) के बाद एंबुलेंस चालक गाड़ी लेकर फरार हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टकराने के बाद ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. इस घटना में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हुए है.
जोलपुरा गांव का रहने वाला था इंदल रविदास
ऑटो से टकराने के बाद एंबुलेंस सड़क पर ही रह गई जिसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. मृतक ऑटो सवारी की पहचान नूरसराय थाना इलाके के जोलपुरा गांव निवासी स्व. गनौरी रविदास के 38 वर्षीय पुत्र इंदल रविदास के रूप में हुई है.
एक घायल महिला को रेफर किया गया सदर अस्पताल
इधर ऑटो पर सवार तीन अन्य लोग हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. एक महिला की स्थिति ठीक गंभीर होने के कारण स्थानीय अस्पताल से उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि पटना की ओर से एंबुलेंस तेज रफ्तार में आ रही थी. सवारी ऑटो भी इसी रूट पर नूरसराय आ रहा था. कहा गया कि एंबुलेंस की रफ्तार तेज थी. इसके चलते पीछे से एंबुलेंस ने ऑटो में टक्कर मार दी.
घटना के संबंध में चंडी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक की मौत होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. जख्मी लोगों की स्थिति ठीक है. जख्मी लोगों ने बताया है कि तेज रफ्तार में एंबुलेंस ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया. वहीं एंबुलेंस चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है.
यह भी पढ़ें- Madhubani News: जेपी नड्डा के कार्यक्रम में आने के दौरान BJP नेता ऋषिकेश राघव पर हमला, 5 लोग जख्मी, जानें पूरा विवाद