Nalanda News: लूट की शिकायत पुलिस से करना पड़ा महंगा, दबंगों ने दलित महिला को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Nalanda News: महिला ने बताया कि गांव में एक ही घर रविदास परिवार का है, जिस कारण उनके खेत पर भी गांव के ही दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है. साथ ही वे उसे गांव से भी निकालना चाहते हैं.
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में फिर एक बार दबंगों का कहर देखने को मिला है. लूट की शिकायत करने से खफा दबंगों ने दलित महिला की गांव में दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की. इस घटना में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई है. ऐसे में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के कटहरी गांव निवासी पिंटू रविदास की पत्नी सविता देवी है.
दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा
घटना के संबंध में महिला ने बताया कि गांव में एक ही घर रविदास परिवार का है, जिस कारण उनके खेत पर भी गांव के ही दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है. इसी क्रम में गुरुवार की रात दबंग विकास यादव, मुन्ना यादव सहित अन्य लोग ताला तोड़कर घर में घुसे और उसमें रखे सामान को लूट लिया. लूट की सूचना अस्थावां थाना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस और गांव का चौकीदार मौके पर पहुंचा और दबंगों से लूटा हुआ सामान वापस करा दिया.
पुलिस के जाते ही कर दी पिटाई
ऐसे में पुलिस के जाते ही विकास यादव, उसका बेटा और अन्य लोगों मिलकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारपीट करना शुरू कर दिया, जिससे वो जख्मी हो गई. इलाज के लिए वो अस्पताल आई तब दबंग भी अस्पताल आ गए और धमकी दे दिया कि केस करने पर गंभीर परिणाम भुगतान होगा. जख्मी महिला का आरोप है कि दबंग उन्हें गांव से भागना चाहते हैं.
अस्थावां थानाध्यक्ष मोहम्मद सोएव अख्तर से दलित परिवार के साथ हुए मारपीट के मामले में पूछा गया तो थानाध्यक्ष ने कहा कि ऐसी घटना नहीं घटी है. लेकिन जख्मी महिला ने बताया है कि सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची थी. इधर, एसटी-एससी थानाध्यक्ष प्रकाश लाल ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें -