नालंदा: बिहार थाना इलाके के टीकुलीपर एतवारी बाजार में बुधवार (18 अक्टूबर) को चचेरे भाई ने भाई को गोली मार दी. इसके पीछे संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर गांव निवासी उमेश प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र विनय बिहारी के रूप में हुई है. इसका दूसरा भाई गणेश कुमार जख्मी है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह घटना नालंदा डीडीसी आवास से महज 15 मीटर की दूरी पर हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस कमरे से एक हथियार को बरामद किया है जिससे घटना को अंजाम दिया गया है. 


किराए के मकान पर हो रहा था समझौता


घटना के संबंध में बताया जाता है कि उमेश प्रसाद और सुरेश प्रसाद दोनों भाई हैं. दोनों भाई के पुत्र के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. बिहार शरीफ में सुरेश प्रसाद किराए के मकान पर रहते हैं. सुरेश प्रसाद के साथ इनके पिता सोहराई यादव भी रहते थे. सोहराई यादव ने अपने दूसरे बेटे उमेश प्रसाद के तीनों बेटों विनय बिहारी, गणेश कुमार और मुन्ना को समझौते के लिए बुलाया था. पहले से किराए के घर में सुरेश प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार, श्याम किशोर और शंभू मौजूद थे. इस दौरान चचेरे भाइयों के बीच विवाद हो गया और मकान में ही फायरिंग हो गई. इसी में यह घटना हुई है.


घटना के बाद जांच में जुटी है पुलिस


इस पूरे मामले में सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर चचेरे भाइयों में बहस हुआ था. इस दौरान गोली लगने से एक की मौत हुई और दूसरा जख्मी हो गया है. सुरेश प्रसाद किराए के मकान पर रहते थे. यहीं समझौता के लिए उमेश प्रसाद के तीन पुत्र आए थे. सुरेश प्रसाद के पिता ने समझौता के लिए बुलाया था. हालांकि पूरी घटना की जांच चल रही है.


ये भी पढ़ें: Patna News: कैदी ने ग्रिल के सहारे गमछे से लगाई फांसी, पटना के दानापुर कारा का मामला, दो सिपाही सस्पेंड