नालंदा: जिले की नगर थाना पुलिस ने मोहल्ले वासियों की सूचना पर नीमगंज से शनिवार की शाम एक युवक की खेत से शव बरामद की. मृतक दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव निवासी किशोरी केवट का 26 वर्षीय पुत्र अमन केवट है जो वर्तमान में लहेरी के भैंसासुर में किराया पर रूम लेकर रहता था. परिजन दोस्त पर घर से बुलाकर गला दबाकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पत्नी ने कहा कि वह अपने पति की हत्या का बदला लेगी. हालांकि घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. मृतक पर हत्या-डकैती का केस दर्ज था जिसमें वह जेल जा चुका है. पुलिस जांच में जुटी है.
दोस्त पर आरोप
पत्नी व अन्य परिजनों ने बताया कि दोस्त धंजू कुमार ने अमन को फोन करके शुक्रवार की शाम बुलाया था जिसके बाद देर तक नहीं लौटे. परिजन काफी खोजबीन कर रहे थे लेकिन अता पता नहीं चल सका था. इधर, शनिवार की शाम अमन की लाश नीमगंज मोहल्ले के खेत से मिलने की खबर पुलिस को मिली. फिर पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में रखा. शव बरामद होने के बाद बात सनसनी की तरह शहर में फैल गई. फौरन शव की पहचान हो गई जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल आ गए. जहां उनकी चीख पुकार गूंजने लगी.
पत्नी ने कही बदले की बात
रोते बिलखते हुए पत्नी ने अपने पति अमन के दोस्त धंजू कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि घटना के कारणों का खुलासा पुलिस नहीं कर रही है. मृतक की पत्नी तीन माह की गर्भवती बताई जा रही है. पत्नी ने कहा कि वह अपने पति की हत्या का बदला लेगी. 10 जून 2020 को दीपनगर थाना अंतर्गत तकिया कला मोहल्ला में सिर में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई थी. मृतक प्रह्लाद केवट था. मामले की जांच में खुलासा हुआ कि प्रहलाद केवट की हत्या सूद में कीमती भूमि रजिस्ट्री कराने के कारण सुनील कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर की. इस मामले में अमन की भी संलिप्त था. प्रह्लाद ने उसके प्रेम विवाह का विरोध किया था. इस कारण अमन इस मामले में शामिल हुआ. इसमें अमन की गिरफ्तारी हो चुकी थी.
सभी बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच
बिहार थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि परिजन मृतक के दोस्त पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मृतक पर हत्या-डकैती समेत अन्य केस दर्ज था. वह जेल भी जा चुका है. पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.
यह भी पढ़ें-Bihar Politics: बीजेपी ने मुकेश सहनी के साथ फिर कर दिया 'खेला', पहले ले गए 4 विधायक, अब किया ये काम