नालंदा: बिहार नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Elections) के दूसरे और अंतिम चरण के दौरान बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के कुछ वार्डों में बुधवार को गोलीबारी (Firing in Nalanda) की घटना हुई है. फायरिंग और पथराव की भी बात कही जा रही है. इस घटना में एक पोलिंग एजेंट (Polling Agent) को गोली लग गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
घायल युवक की स्थिति नाजुक
मामला जिले के बिहार शरीफ के नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड संख्या 14 के बूथ नंबर पांच का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधी सुरक्षा तोड़ते हुए बूथ पर पहुंच गए. पोलिंग एजेंट मो. आकिब खान नाम के युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. इस घटना के बाद मौके से अपराधी फरार हो गए. आसपास के लोगों की मदद से घायल पोलिंग एजेंट को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया. वहीं, घायल युवक अकिब खां मो. महफूज खान के पुत्र बताया जा रहा है.
घटनास्थल पर डीएम और एसपी पहुंचे
इस घटना को लेकर कहा जा रहा है कि चुनाव में हार के हताश से एक पक्ष के प्रत्याशी के बदमाशों ने दूसरे पक्ष के उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट को गोली मारी है. हालांकि अभी लोग इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं, पुलिस भी इस मामले को लेकर अभी कुछ भी बयान नहीं दे रही है. पुलिस जांच के बाद दोषियों के खिलाफ करवाई करने की बात कह रही है. घटनास्थल पर डीएम और एसपी भी पहुंचकर इस मामले को लेकर पूछताछ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IRCTC Scam: लालू पर फिर शुरू हुई CBI जांच की CM नीतीश ने बता दी वजह, बिना नाम लिए केंद्र पर साधा निशाना