नालंदा: जिले में अपराधियों को हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध कम नहीं हो रहा है. जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुरुवार को दिन दिनदहाड़े डकैती की घटना (Nalanda Robbery) को अंजाम दिया है. दूध पहुंचाने के नाम पर अपराधी घर में घुसकर सभी परिवार वालों को बंधक बनाकर लगभग 16 लाख की लूट कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया.


दूध देने के बहाने घर में घुसे अपराधी


मामला जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के अयोध्या नगर मोहल्ले का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिलाव प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित मनरेगा कर्मी रंजू देवी के घर नकाबपोश अपराधियों ने सुबह दूध पहुंचाने के बहाने घर का दरवाजा खुलवाया और करीब पांच की संख्या में अपराधी घर में घुस गए. इसके बाद महिला को बंधक बनाकर बंदूक की नोक पर सारे कमरे की चाभी मांगकर लॉकर में रखे गहने और पैसों की लूटपाट की. दो लाख नकद भी लूटकर फरार हो गए.


जांच में जुटी पुलिस


घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई. वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है. ग्रामीणों ने थाना की पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया. वहीं, इस मामले को लेकर डीएसपी ने बताया कि आसपास के लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: ‘क्या तेजस्वी को गिफ्ट करने के लिए CM नीतीश खरीद रहे जेट’, सुशील मोदी का तंज, कहा- बिहार में ये उपयुक्त नहीं