नालंदा: बिहार के नालंदा में गुरुवार को जमीन विवाद में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई है. इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. इस मारपीट के घटना में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ बब्लू बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. साथ ही उनके भाई भी जख्मी हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. मामला नालंदा थाना इलाके के कुल गांव का है. 


जमीन विवाद में जमकर मारपीट


बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह जमीन विवाद में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. इस घटना को अंजाम देने वाला युवक कुछ दिन पहले ही जेल से बेल पर रिहा होकर आया था, मारपीट में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ बब्लू बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिनको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने बताया कि उनका एक पैर टूट गया है. वहीं, बीच बचाव में मारपीट के दौरान राजीव रंजन के भाई रवि रंजन भी जख्मी हो गए.


हत्या की नीयत हुई फायरिंग- पीड़ित


पीड़ित राजीव रंजन ने बताया कि गुरुवार की सुबह कुछ बदमाश उनके खेत मे लगे धान की फसल को काट रहे थे, इस बात की सूचना पर जब वे वहां गए तो सभी उनपर टूट पड़े और लाठी डंडे से पिटाई करने लगे. दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड फायरिंग भी की. बीच बचाव करने पहुंचे भाई के साथ भी मारपीट की घटना हुई. शोर सुन जब ग्रामीण दौड़े तब बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले, हत्या करने की नीयत से दो राउंड फायरिंग सामने से की मगर मिस फायर हो गया और हम लोगों की जान बच गई.


जांच में जुटी पुलिस


नालंदा थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि मारपीट की घटना हुई है इसकी जानकारी पर पुलिस गांव में पहुंची. मौके पर राजीव रंजन उर्फ बबलू और उनके भाई जख्मी थे. जिनको इलाज के लिए बिहार शरीफ के सदर अस्पताल भेजा गया, मामला जमीन से जुड़ा हुआ है, पूर्व में भी कई बार आपस में विवाद हो चुका है. हालांकि पुलिस फायरिंग की बात से इंकार कर रही है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: Watch: सीतामढ़ी में पुलिस से बचने के लिए चोरों ने निकाली ये तरकीब, सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल