Nalanda Crime: वर्चस्व को लेकर दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग, खिड़की से बाहर देख रहे युवक को लग गई गोली
Bihar News: नालंदा में दो गुटों ने गुरुवार को ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इसमें एक युवक को गोली लग गई.
नालंदा: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध कम नहीं हो रहा है. जिले के बिहार थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग (Nalanda Crime) की. इससे पूरा इलाका दहल गया. वहीं, गोली की आवाज सुन घर के खिड़की से बाहर देख रहे एक युवक को गोली लग गई, जिसके इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
घायल युवक पटना रेफर
मामला जिल के बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरगढ़ मोहल्ला का है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दस की संख्या में अपराधियों ने बाइक से अचानक ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इससे एक युवक के सीने में गोली लग गई. आनन- फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर कर दिया. वहीं. लोगों के वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हुई थी, लेकिन अभी कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
जांच में जुटी पुलिस
गोलीबारी की घटना सूनते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ की. घटनास्थल के पास कुछ मकान में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गई. पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. वहीं, जख्मी के परिवार वालों ने बताया कि एकाएक मोहल्ले में फायरिंग होने लगी, जिससे भगदड़ मच गई. सभी ने अपने-अपने घरों के दरवाजे-खिड़कियां बद कर ली. बदमाश अंधाधुंध गोलीबारी कर रहे थे. रिशू घर की रेलिंग पर खड़ा होकर नीचे देखने लगा, उसी दौरान एक गोली उसके सीने में लग गई. गोली लगने के बाद बदमाश फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने ट्वीट कर डिंपल यादव और कांग्रेस को दी बधाई, लिखा- जीत पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं