नालंदा: जिले के खुदागंज थाना इलाके के रसूलीबीघा गांव में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति ने अपनी-अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या (Nalanda Crime) कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शव छोड़कर घर से फरार हो गया. पड़ोसी ने मृतका के परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
होली के दिन पति-पत्नी में हुआ था विवाद
मृतका की पहचान अरुण बिंद की 26 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि होली पर्व के दिन घरेलू बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ था. होली पर्व के दिन परिवार वालों ने समझा बूझाकर मामला को शांत कराया लेकिन गुरुवार की सुबह अरुण बिंद ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पुलिस ने पति का किया गिरफ्तार
मृतक महिला के पिता बालम बिंद ने बताया कि बेटी के घर के पड़ोसी ने फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर वहां पहुंचा तो देखा गया कि बेटी के सिर से खून निकला है. गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो चुकी है. वहीं, इस मामले को लेकर खुदागंज थाना पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता के द्वारा हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज करने के बाद त्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. आवेदन में पति और मृतका के ससुर पर आरोप लगाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम करा दिया गया है. जांच के बाद भी मामला स्पष्ट हो पाएगा.
ये भी पढ़ें: Nagaland JDU: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नागालैंड इकाई को किया भंग, बीजेपी समर्थन पर दिया साफ संदेश