Nalanda Crime: नालंदा में महिला समेत दो लोगों की हत्या, नूरसराय में प्रेम विवाह तो सरमेरा और हिलसा में पैसे व भूमि विवाद में गोलीबारी
Nalanda News: हिलसा थाना अंतर्गत त्रिलोक बिगहा गांव में महज दो हजार रुपये के लिए चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी. नूरसराय के छतरपुर में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की गई.
नालंदा: नालंदा में अलग-अलग घटनाओं में रविवार को महिला समेत दो लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं. मामला सरमेरा, हिलसा और नूरसराय थाना क्षेत्र का है. सरमेरा में प्रेम विवाह को लेकर महिला को मार डाला तो हिलसा में महज दो हजार रुपये के लिए चचेरे भाई की हत्या कर दी. वहीं नूरसराय में भूमि विवाद अधेड़ को गोली मार दी.
नूरसराय के छतरपुर गांव में रविवार को चचेरे भाइयों ने अधेड़ को गोली मार दी. गंभीर हालत में परिजनों ने 50 वर्षीय केदार यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. गोली अधेड़ के सीने में लगी है. परिजनों ने बताया कि केदार यादव खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान चचेरे भाई शैलेंद्र यादव, छोटे यादव समेत अन्य लोग वहां जाकर गोली मार दी. दोनों के बीच पुस्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Siwan News: मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब छोड़ेंगी RJD! पूरे बिहार का दौरा करने के बाद ले सकती हैं बड़ा फैसला
प्रेम विवाह की महिला की गोली मारकर हत्या
सरमेरा थाना क्षेत्र के पुरानी इसुआ गांव में रविवार को महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि, दो लोग गोली से जख्मी हो गए। 45 वर्षीय सोनी देवी रुदल राम की पत्नी थी. इस घटना में श्रवण राम और उसकी पोती प्रिति कुमारी जख्मी हो गई. बताया जा रहा है कि प्रेम विवाह के बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था. सरमेरा थानाध्यक्ष विवेकराज ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. त्वरित कार्रवाई करते एक महिला को हिरासत में लिया गया है. मुकेश नामक युवक ने रिश्तेदार से शादी कर ली थी, इसी कारण दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था.
दो हजार रुपये के लिए चचेरे भाई की हत्या
हिलसा थाना अंतर्गत त्रिलोक बिगहा गांव में रविवार को महज दो हजार रुपये के लिए चचेरे भाइयों ने जग्गू कुमार की हत्या कर दी. परिवार वालों ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान अजय ने जग्गू के भाई छोटे के खेत से केला काट लिया था. इसके बाद पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें अजय पर सात हजार का जुर्माना लगाया गया. इसमें से पांच हजार का भुगतान कर दिया, दो हजार बकाया था. दो हजार रुपये मांगने पर अजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर जग्गू की हत्या कर दी. हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार के शिक्षक को सोनू सूद से मदद मांगना भारी पड़ा, साइबर ठगों ने खाली कर दिया अकाउंट, पढ़ें पूरी खबर