नालंदा: नूरसराय थाना इलाके के बालचंद बीघा गांव में रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. महिला का शव उसके घर से पुलिस ने बरामद किया है.शव बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में महिला के परिवार वालों को पुलिस द्वारा सूचना दी गई.
सदर अस्पताल में आपस में भिड़ दोनों पक्ष के लोग
मृतका की पहचान बालचंद बीघा गांव निवासी रवींद्र यादव की पत्नी अंशु देवी के रूप में की गई है. मृतक महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस जब महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आई तब वहां दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और मारपीट होने लगी और लात-घूंसे के साथ-साथ ईंट- पत्थर की बरसात होने लगी. देखते ही देखते से अस्पताल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
मृतका के पिता ने बताई पूरी कहानी
नूरसराय थाना पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. दीपनगर थाना इलाके के महानंदपुर गांव निवासी मृतका के पिता इंद्रदेव यादव ने बताया कि 2010 में उन्होंने बेटी की शादी की थी. कुछ साल उसकी गृहस्थी ठीक चली. उसकी 4 साल की एक बेटी है. इधर कुछ माह से दामाद दहेज में बुलेट की मांग कर रहा था. मांग पूरी नहीं होने पर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था.वहीं पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस गांव पहुंची फिर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. महिला के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. सदर डीएसपी ने बताया कि सदर अस्पताल में दोनों पक्ष के परिजनों आपस में भिड़ने की जानकारी मिली है, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे को लेकर पटना स्टेशन पर जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर, मिल रही है अपनों की जानकारी