नालंदा: जिले के रहुई थाना क्षेत्र में सोसंदी गांव में शनिवार (14 अक्टूबर) की अहले सुबह बदमाशों ने घर में घुसकर युवक (ट्यूशन टीचर) की हत्या कर दी. घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. 


मृतक युवक की पहचान स्व जतन तांती के 19 वर्षीय पुत्र हराधन कुमार के रूप में हुई है. वहीं एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि युवक की हत्या मामले में एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी.


मृतक युवक के शरीर पर कई गहरे जख्म


मृतक युवक हराधान के मामा सुधीर कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह 3 बजे फोन पर सूचना मिलने के बाद गांव गए फिर देखे कि धारदार हथियार से सिर पर कई जगह चोट लगी है. मामले का खुलासा तब हुआ जब छोटी बहन रजनी कुमारी भाई के मोबाइल का इंटरनेट डाटा बंद करने रूम में गई. भाई को उठाने पर नहीं उठा फिर बहन ने देखा कि भाई के शरीर से खून निकल रहा है तब लाइट जलाकर देखा कि गर्दन समेत सिर के अलग-अलग हिस्सों में जख्म के निशान मिले है. वहीं परिवार वालों ने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. घटना को अंजाम किस कारण दिया गया है. यह मालूम नहीं है. सोसंदी गांव में ही मृतक युवक हराधान रहकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था. 


युवक की हत्या के पीछे कौन? जांच में जुटी पुलिस


इस पूरे मामले में रहुई थाना में तैनात एएसआई परीक्षण पासवान ने बताया कि सुबह तीन बजे ग्रामीणों की ओर से घटना के बारे में सूचना मिली. इसके बाद पुलिस गांव पहुंची. पुलिस ने देखा कि युवक को अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर यह घटना को अंजाम दिया है. युवक की हत्या के पीछे कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: Watch: सीवान में ज्वेलरी दुकान में लूटपाट, बदमाशों ने गोली भी मारी, एक की मौत, दूसरा जख्मी, LIVE VIDEO