Bihar News: बिहार के नालंदा में छह दिसंबर को नहर से एक लाश मिली थी. बीते सोमवार (09 दिसंबर) को पुलिस ने प्रेस काफ्रेंस कर इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. मृतक की पहचान पटना के रहने वाले युवक सन्नी कुमार (35 साल) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक प्रेम-प्रसंग के चलते सन्नी की हत्या हुई. हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी प्रेमिका के पिता और भाई को गिरफ्तार किया है.
पूरा मामला नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव का है. छह दिसंबर को सड़ी-गली लाश मिली थी ऐसे में उसकी उस वक्त पहचान भी नहीं हो पाई थी. पुलिस की टीम टेक्निकल एविडेंस के आधार पर जांच कर रही थी. इसके बाद पुलिस को सफलता मिली. जांच में पता चला कि जिस युवक का शव मिला है वो पटना के पंडारक थाना क्षेत्र के गोवासा शेखपुरा गांव का रहने वाला सन्नी कुमार है. जांच के बाद मामला प्रेम-प्रसंग में हत्या का निकल गया.
महिला की तस्वीर वायरल करने पर नाराज थे घर वाले
पुलिस के अनुसार, मृतक सन्नी कुमार पहले से शादीशुदा था. उसके पांच बच्चे भी हैं. इसके बावजूद उसका तीन बच्चों की मां से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों मिलते रहते थे. दोनों के बीच जब विवाद हुआ तो सन्नी कुमार ने महिला (प्रेमिका) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इससे प्रेमिका के परिवार वाले गुस्से में थे. इसी क्रम में प्रेमिका के भाई और पिता ने सन्नी को किसी बहाने बुलाया. इसके बाद पीट-पीटकर हत्या कर दी. शव को नहर में फेंक दिया.
पूछताछ के बाद स्वीकार की अपनी गलती
प्रेमिका के गिरफ्तार हुए भाई ने पूछताछ के दौरान बताया कि सन्नी ने उसकी बहन का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. इसको लेकर परिवार आक्रोश में था. इसी के चलते उन लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें: Aurangabad News: औरंगाबाद में पूर्व पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, 6 लोगों ने किया था मर्डर