नालंदा: जिले के सिलाव थाना अंतर्गत क्षेत्र में 15 जनवरी को अगवा हुए दो दोस्तों की हत्या कर शव को नदी में ही फेंक दिया गया था. 18 जनवरी को शव (Nalanda Crime) मिला. वहीं, इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों की हत्या की गई थी. दोस्त ने ही दोनों की हत्या की थी. पैसों के लेनदेन की वजह से हत्या हुई थी. इस मामले पांच दोस्त शामिल थे. इनमें एक की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छामेमारी कर रही है.


टेक्निकल एविडेंस से खुला मामला


मामल जिले के सिलाव थाना अंतर्गत चंडीमौ गांव का है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि 15 जनवरी की रात सौरव को फोन कर छोटू ने बुलाया था. छोटू गांव का ही सौरव का करीबी दोस्त था. सौरव के साथ चंद्रमणि भी साथ चला गया. इसके बाद रात में दोनों घर वापस नहीं लौटे. परिवार वालों ने छोटू से पूछा तो उसने बताया कि दोनों मिलकर दो वापस लौट गए थे. काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का पता तीन दिनों तक नहीं चला. वहीं, पुलिस ने टेक्निकल एविडेंस के आधार पर छोटू को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद खुलासा हुआ. छोटू ने ही हत्या की थी.


चार आरोपी गांव छोड़कर फरार


सिलाव थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि यह केस ब्लाइंड था, परिजन किसी का नाम नहीं बता रहे थे लेकिन पुलिस ने टेक्निकल एविडेंस के आधार पर गुरुवार को छोटू कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल किया. उसने बताया कि पांच दोस्तों ने मिलकर दोनों की हत्या की थी. चार दोस्त गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं, पुलिस चारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.


ये भी पढ़ें: 'अपने संतान की कसम खाकर कहें नीतीश...', JDU में रहते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने रगड़ दिया, बताया दो साल में क्या-क्या हुआ