Nalanda Crime: नालंदा में युवक ने 9 माह के बेटे की कर दी हत्या, 7 महीने पहले पत्नी की हत्या कर नदी में फेंक दिया था शव
Murder In Nalanda: मामला नालंदा जिले के गिरियक थाना अंतर्गत आदमपुर गांव का है. पत्नी की हत्या मामले में केस नहीं उठाने पर युवक ने अपने ही बेटे की जान ले ली.
नालंदा: नालंदा में एक युवक ने रविवार को अपने नौ माह के बेटे की हत्या कर दी. करीब सात महीने पहले उसने पत्नी की भी हत्या कर दी थी. बेटे की हत्या के बाद वह फरार हो गया. मामला जिले के गिरियक थाना अंतर्गत आदमपुर गांव का है. पूरनदास ने ससुराल आकर बेटे आर्यन उर्फ प्रियांशु की हत्या कर दी. बच्चा उस वक्त घर में सो रहा था. घर में केवल उसकी मामी थी. उसकी मामी जब तक वहांं पहुंची, पूरनदास बाइक पर बैठकर फरार हो गया.
घर वालों ने इसकी सूचना गिरियक थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि सात महीने पहले पूरनदास ने पत्नी प्रियंका कुमारी की हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को नवादा जिला अंतर्गत सकरी नदी में ले जाकर फेंक दिया था. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ था. इस मामले में पूरनदास समेत लोगों पर नवादा जिला अंतर्गत वारसलीगंज थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. पूरनदास इसके बाद से लगातार केस वापस लेने की धमकी दे रहा था. पहले भी वह कई बार ससुराल आकर गाली-गलौज कर चुका है. रविवार को उसने ससुराल आकर अपने बेटे की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: रामसूरत राय के बयान पर JDU कोटे के मंत्री का नो कमेंट, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी बोले...
पुलिस गांव पहुंचकर मामले की कर रही है जांच
गिरियक थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे की हत्या करने की सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस ने आदमपुर गांव पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. पूछताछ में पता चला है कि ससुराल आकर युवक ने अपने बेटे की हत्या कर दी. करीब सात महीने पहले युवक द्वारा पत्नी की हत्या करने की बात बताई गई है. हत्या का मामला नवादा जिले में दर्ज है. बच्चे की हत्या कैसे की गई है? इसकी जांच की जा रही है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Jehanabad Crime: जहानाबाद में अश्लील वीडियो भेजने पर विरोध किया तो लड़की और उसके घर वालों को पीटा, 5 पर FIR