बिहार: बंद घर से पति-पत्नी समेत 2 बच्चों का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.
नालंदा: बिहार के नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ला से एक कमरे से शिक्षिका, उसके पति और 2 बच्चे का शव बरामद किया गया है. घटना को लेकर मृतक के परिजन ने सभी की धारधार हथियार से हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक में रवि कुमार (38 वर्ष) किराना व्यवसाय, नेहा कुमारी पत्नी शिक्षाक (32 वर्ष), जेनी कुमारी (10 वर्ष) बेटी और आहन कुमार (8 वर्ष) बेटा शामिल हैं.
मेडिकल बोर्ड करेगी पोस्टमार्टम
घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन करने में जुट गए हैं. पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. एसपी के अनुसार शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के तहत किया जाएगा जिसमें 4 से 5 डॉक्टर की टीम रहेगी.
शक के आधार पर पुलिस को दी सूचना
इधर, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. वहीं पुलिस अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं कर पायी है. बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर जब घर बंद पाया गया, तब परिजनों के द्वारा शक के आधार पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के द्वारा जब घर का ताला खोला गया था तब चारों व्यक्ति का लाश बरामद किया गया. बताया जाता है कि करीब 3 दिन पूर्व ही चारों व्यक्ति की हत्या हुई है.
(इनपुट- राजीव सिंह)