Nalanda Double Murder News: बिहार के नालंदा जिला पुलस ने मंगलवार (10 दिसंबर 2024) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डबल मर्डर के एक मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. नालंदा पुलिस ने दावा किया है कि मेडिकल का छात्र बिपिन कुमार ही अपने माता-पिता का हत्यारा है. जुआ खेलने के आदी बिपिन को जब उसके अभिभावकों ने जब उसके पैसों की गलत मांग को पूरा नहीं किया तो, उसने खौफनाक वारदात को अंजाम देने का फैसला लिया.
दरअसल, नालंदा पुलिस ने जांच के बाद बताया है कि हाल ही में एक पति और पत्नी की पहले हत्या और उसके बाद शव को आग लगाने की घटना ने नालंदा ही नहीं पूरे बिहार को सकते में डाल दिया था. पुलिस का दावा है कि माता-पिता की क्रूर तरीके से हत्या करने का आरोपी उसका बेटा ही है. पुलिस ने जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है.
यह घटना नालंदा जिले के छबिलापुर थाना इलाके के दोगी गांव की है. नालंदा पुलिस को दोगी गांव के एक घर में दंपती की जली हुई लाश मिली थी. सिर और हाथ का कुछ हिस्सा छोड़कर बॉडी का बाकी हिस्सा जल हुआ था. इस घटना की सूचना खुद मृतक के बेटे ने पुलिस को दी थी.
पुलिस को बेटी के बयान पर हुआ शक
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना को लेकर पुत्री से पूछताछ की तो उसने अज्ञात बदमाशों पर घटना को अंजाम देने की बात बताई थी. मगर पुलिस को बेटी के बयान पर शक था. बेटी से पूछताछ के बाद पुलिस मामला दर्ज कर टेक्निकल एविडेंस के आधार पर जांच में जुटी थी. मृतकों की पहचान दोगी गांव निवासी विजय प्रसाद और उनकी पत्नी कांति देवी के रूप में हुई.
जुए के लिए पैसे नहीं दिए तो कर दी हत्या
जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि पति-पत्नी की हत्या का आरेपी उसक बेटा ही है. आरोपी बिपिन कुमार मां-बाप का इकलौता बेटा है. मां-बाप का हत्यारा पुत्र विपिन कुमार मेडिकल यानी बी. फार्मा का छात्र है. मगर इसे मोबाइल गेम और जुआ खेलने का बड़ा चस्का था.
वह इस खेल के लिए लगातार अपने माता-पिता से पैसे की मांग करता था. मगर माता पिता नहीं देते थे और इस खेल से दूर रहने की बात किया करते थे. राजगीर डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि 18 नवंबर की सुबह अपने माता-पिता की हत्या घर में ही करने के बाद विपिन ने शवों को जला दिया था.
आरोपी ने सख्ती से पूछताछ के बाद अपना गुनाह कबूल कर लिया. हत्या करने के मकसद यह था कि बिपिन जुआ-सट्टा में लाखों रुपए हार गया था. विपिन अपने माता-पिता से पढ़ाई के नाम पर पैसे मांगता था और जुआ-सट्टा में हार जाता था. विपिन की इस हरकत से माता-पिता हमेशा विरोध करते थे. इसके बावजूद आरोपी ग्रामीणों से करीब तीन लाख रुपए उधार लिए और जुए में हार गया. माता-पिता से पैसा मांगता था जिसको लेकर हमेशा लड़ाई होती थी. पैसा न मिलने से नाराज बिपिन ने अपने मां-बाप की पहले हत्या की और फिर दोनों के शव को जला दिया.
लालू यादव के बयान पर सांसद शांभवी चौधरी खूब बोलीं, कहा- 'बिहार की बेटी होने के नाते...'