नालंदा: बेना थाना क्षेत्र के यादव चौक के पास शुक्रवार की शाम भागन बिगहा में एनएच-20 पर फ्लाईओवर निर्माण के दौरान गार्डर टूट कर गिर गया. इस दौरान काम करने वाले कुछ मजदूर दब गए. हादसे के बाद मलबे में दब कर एक क्रेन ऑपरेटर की मौत हो गई. उसकी पहचान 35 वर्षीय मंजीत कुमार के रूप में हुई है. पांच की संख्या में मजदूर जख्मी भी हुए हैं. मौके पर राहत बचाव का कार्य शुरू हो गया है. कई मजदूर घटना के बाद मौके से फरार हो गए. 


वहीं, बेना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बख्तियारपुर-बिहारशरीफ-नवादा-बरही एनएच-20 पर फोर लेन निर्माण का काम चल रहा है. गावर कंपनी को सड़क और फ्लाईओवर निर्माण का ठेका दिया गया है. इधर, गार्डर टूटने से फ्लाईओवर की गुणवत्ता पर लोग सवाल उठाने लगे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार मलबे में दो लोग दबे थे वहीं पांच मजदूर जख्मी हुए थे जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया. अभी इस पर आधिकारिक बयान नहीं आया है. घटना के बाद रहुई प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे.






घंटों चला राहत बचाव का कार्य जारी


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के वरीय पुलिस पदाधिकारी, सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी समेत कई थाना की पुलिस पहुंची. सभी राहत बचाव कार्य में जुट गए. खबर लिखे जाने तक एक मौत की पुष्टि हुई थी. मलबा हटाने और राहत का काम जारी था. मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक मलबे में दबे हुए लोगों को बाहर नहीं निकाला जाता तो कुल कितनी मौत हुई है यह बताना उचित नहीं है.


यह भी पढ़ें- Indepth Story: जगदानंद सिंह की होगी 'छुट्टी', अब्दुल बारी सिद्दीकी होंगे RJD के प्रदेश अध्यक्ष! सब कुछ लगभग सेट