Nalanda News: भविष्य से खिलवाड़! नालंदा के सरकारी स्कूल में ऐसे हुई परीक्षा, तस्वीर देख हैरान हो जाएंगे केके पाठक
Nalanda School Exam: सिलाव के गांधी प्लस टू उच्च विद्यालय में हिंदी और उर्दू विषय की मासिक परीक्षा थी. सोमवार को जब छात्र पहुंचे तो बैठने की व्यवस्था नहीं थी. इसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया.
![Nalanda News: भविष्य से खिलवाड़! नालंदा के सरकारी स्कूल में ऐसे हुई परीक्षा, तस्वीर देख हैरान हो जाएंगे केके पाठक Nalanda Government School Examination Video Viral Education Department ACS KK Pathak Will Shocked ANN Nalanda News: भविष्य से खिलवाड़! नालंदा के सरकारी स्कूल में ऐसे हुई परीक्षा, तस्वीर देख हैरान हो जाएंगे केके पाठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/25a77e2ef0d5231d876afa91733dc4bf1716865986063169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nalanda News: बिहार में एक ओर शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का प्रयास हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर भविष्य से खिलवाड़ करने की भी तस्वीरें सामने आ रही हैं. तस्वीरें ऐसी कि बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) देख लें तो वह भी हैरान हो जाएंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सोमवार (27 मई) को सामने आई है.
दरअसल सोमवार को सिलाव के गांधी प्लस टू उच्च विद्यालय में हिंदी और उर्दू विषय की मासिक परीक्षा थी. यहां परीक्षा देने के आए छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कत हुई. परेशान होकर छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि स्कूल में समुचित व्यवस्था नहीं है. इस कारण परीक्षा देने में समस्या हो रही है.
...और जिसे जहां मन किया वहीं बैठ गया
बताया जाता है कि स्कूल प्रबंधन ने बिना व्यवस्था के ही 9वीं से लेकर 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को बुलाया था. परीक्षा देने के लिए सोमवार को जब समय से स्कूल पहुंचे तो ज्यादातर छात्र-छात्राओं को बैठने की जगह नहीं मिली. ऐसे में छात्रों ने प्रश्न पत्र को लिया और जिसे जहां मन किया वहीं बैठकर परीक्षा देने लगे. हालांकि स्कूल में छात्रों ने हंगामा भी किया. सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस पहुंची. किसी तरह समझाकर मामले को शांत कराया गया.
बता दें कि परीक्षा का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि स्कूल के अंदर और छत पर प्रश्न पत्र लेकर छात्र झुंड बनाकर कॉपी में लिख रहे हैं. इस मामले पर स्कूल प्रबंधन और अन्य पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि परीक्षा देने स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था नहीं थी तो उन लोगों ने हंगामा किया. हम लोगों को सूचना स्कूल प्रबंधन की ओर से दी गई थी. फिर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब 1300 छात्र परीक्षा देने लिए पहुंचे थे. इतने छात्रों के बैठने की व्यवस्था नहीं की गई थी.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना विश्वविद्यालय के छात्र हर्ष राज की हत्या पर आई IPS विकास वैभव की प्रतिक्रिया, क्या बोले?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)