नालंदा: बिहार के नालंदा में बदमाश बेखौफ हो गए हैं. लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. अभी बीते सोमवार (02 अक्टूबर) की सुबह ही बीजेपी के मंडल महामंत्री सोनल सिंह को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. अब इसी तरह की और घटना हुई है. गुरुवार (05 अक्टूबर) की सुबह एकंगरसराय थाना इलाके के चम्हेड़ा चिमनी भट्ठा के पास सरकारी स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर को गोली मार दी. फायरिंग करने के बाद बदमाश भाग निकला.


बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह अरुण कुमार अपने घर से बाइक पर सवार होकर स्कूल जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान रास्ते में यह घटना हो गई. एक गोली लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गए. गोली की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद अरुण कुमार को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने के कारण सीधे पटना रेफर कर दिया गया.


गोली मारने की वजह का खुलासा नहीं


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. शुरुआती तौर पर लोगों से जानकारी ली. प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसलपुर में तैनात हैं. वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी मिलने के बाद विद्यालय के कई शिक्षक भी अस्पताल पहुंच गए. हालांकि अभी तक यह मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर बदमाशों ने क्यों गोली मारी है. जख्मी अरुण कुमार की पत्नी गया जिले में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं.


इस मामले में एकंगरसराय थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. जांच की जा रही है. अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस जख्मी से बयान लेकर जांच की करेगी. घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में शराब के लिए छापेमारी करने गई थी पुलिस, एक शख्स की डूबने से मौत के बाद बवाल, वाहन फूंके