(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nalanda Murder: नालंदा में भूमि विवाद में बहा खून, बीच-बचाव करने गए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
Murder in Land Dispute: इस वारदात का कारण 15 साल पुराना भूमि विवाद है. पूरा मामला सरमेरा थाना इलाके के गौसनगर गांव का है. घटना के बाद से आरोपित फरार हैं.
नालंदा: भूमि विवाद (Land Dispute) को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की जान चली गई. घटना मंगलवार (6 फरवरी) रात की है. मृतक की पहचान रामाश्रय यादव (उम्र 55 से 60 साल के करीब) के रूप में की गई है. हत्या के बाद गांव में परिजनों की दहाड़ गूंजने लगी. फिलहाल गांव छोड़कर आरोपित फरार हो गए हैं. यह पूरा मामला सरमेरा थाना इलाके के गौसनगर गांव का है.
छह कट्ठा जमीन के लिए चल गई गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि इस वारदात का कारण 15 साल पुराना भूमि विवाद है. इसी को लेकर मंगलवार की रात 6 कट्ठा जमीन के लिए गोली चल गई. रामाश्रय यादव बीच-बचाव करने के लिए गए थे. इसी में उनके गर्दन में गोली लग गई और उनकी मौत हो गई. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस गांव पहुंची. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
इस मामले में मृतक रामाश्रय यादव के पुत्र ललन यादव ने बताया शंकर केवट और दिलीप राउत से वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है. दोनों उनके भतीजा के साथ मारपीट कर रहे थे. इस पर उनके पिता छत पर से नीचे झांक रहे थे. लड़ाई देखने के बाद पिता नीचे बीच-बचाव करने के लिए चले गए. उसी दौरान गोली चला दी गई जो उनके पिता को लग गई और उनकी मौत हो गई.
क्या कहती है पुलिस?
वहीं घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची. फिर गोली से जख्मी व्यक्ति को सदर अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टर ने देखने के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच में घटना का कारण भूमि विवाद सामने आया है. मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे से मची खलबली! PM मोदी से होगी मुलाकात, सीट शेयरिंग पर अटका मामला?