नालंदा: जिले के सारे थाना क्षेत्र के गिलानी गांव के पोखर के पास सोमवार (30 अक्टूबर) की दोपहर एक 20 वर्षीय विवाहिता का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव को जब खेत में पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. 


महिला की शिनाख्त में जुटी पुलिस


पुलिस के अनुसार, महिला की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है. घटनास्थल से एक ब्लेड बरामद हुआ है. इस मामले की जांच के लिए पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. मृतका की शिनाख्त के लिए नालंदा के सभी थाने, शेखपुरा जिला, नवादा जिला समेत कई अन्य जिलों की पुलिस की मदद ली जा रही है. पुलिस इस मामले को हत्या से जोड़कर देख रही है, लेकिन महिला की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. 


वहीं, खेत में संदिग्ध हालत में पड़े शव को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि पहले महिला से गलत हरकत की गई. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.  


जांच में जुटी पुलिस


इस पूरे मामले में सारे के थानाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली थी कि एक महिला का शव खेत में पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. थाना प्रभारी ने बताया कि सूनसान जगह पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मौके से एक ब्लेड भी मिला है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: Buxar News: बक्सर में हथियार के जखीरे के साथ 3 गिरफ्तार, बालू घाट पर हुए खूनी संघर्ष से कहीं कनेक्शन तो नहीं?