Nalanda News: नालंदा के राजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाकर और धरमपुरा गांव के दो पक्ष गुरुवार (05 सितंबर) को आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. इससे एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. इस पूरे विवाद के पीछे बताया जा रहा है कि शिक्षक दिवस पर स्कूल में कुछ मनचले घुस गए और 9वीं कक्षा की एक लड़की के साथ छेड़खानी कर दी. बवाल के बाद दो मनचलों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.


दरअसल उर्दू+2 माध्यमिक विद्यालय बड़ाकर में शिक्षक दिवस के मौके पर केक काटा जाना था. कार्यक्रम शांति से खत्म भी हो गया. इसी के बाद कुछ मनचले युवक स्कूल के क्लास रूम में पहुंच गए. उनमें से एक लड़के ने छेड़खानी की तो लड़की ने इसका विरोध किया और अपने टोला सेवक को बताया. टोला सेवक ने मनचले युवक को फटकार लगाई तो उसके साथ मारपीट कर दी गई. हालांकि स्कूल स्तर से मामले को शांत करा लिया गया, लेकिन लड़की ने जब घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी तब जाकर विवाद बढ़ गया. 


गांव में तनाव को देखते हुए कैंप कर रही पुलिस


बताया जाता है कि घटना की जानकारी होने के बाद लड़की के परिजन उग्र हुए तो दूसरे पक्ष के लोग भी आक्रोशित हो उठे. इसके बाद दोनों ओर से पथराव हुआ. सूचना मिलने के बाद एसडीएम, राजगीर के डीएसपी समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद दो मनचलों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उन्हें थाना लेकर चली गई. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है जिसको लेकर पुलिस कैंप कर रही है. 


इस मामले में टोला सेवक राजेश कुमार ने बताया कि क्लास रूम में एक छात्रा के साथ मनचले छेड़खानी करने लगे थे. उसी दौरान उसने आकर मुझे बताया तो फिर हम समझाने गए. इस पर मनचलों ने मेरे साथ भी मारपीट की. स्कूल के एक छात्र के साथ दो युवक बाहर के क्लास रूम में मौजूद थे. इस मामले में राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने फोन पर बताया कि मनचलों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस कैंप कर रही है. बाकी मनचलों को भी चिह्नित किया गया है. छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: नालंदा में सूट पहनकर युवक गाड़ी वालों से लिफ्ट लेकर करता था कांड, गिरफ्तार