नालंदा: हिलसा थाना क्षेत्र के योगीपुर के पास एक निजी क्लीनिक में बुधवार (18 अक्टूबर) की रात जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. महिला की मौत होने के बाद परिजनों ने जमकर अस्पताल में हंगामा किया. इस दौरान अस्पताल छोड़कर डॉक्टर से लेकर स्टॉफ तक फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. मृतक महिला की पहचान पटना जिले के शाहजहांपुर थाना इलाके के सोहपर गांव निवासी विजय कुमार की 22 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी के रूप में हुई है.
डॉक्टर ने एडवांस लिए थे 20 हजार रुपये
बताया जाता है कि महिला को डिलीवरी के लिए एंबुलेंस से निजी क्लीनिक लाया गया था. डॉक्टर ने सबसे पहले 20 हजार रुपये एडवांस में लिए. अस्पताल में महिला को सही सलामत लाया गया था. परिजनों का आरोप है कि गलत सुई लगाने से अचानक महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. फिर डॉक्टर और स्टॉफ भी बेचैन हो गए और महिला को पटना रेफर कर दिया. सुई लगाने के बाद ज्यादा समय नहीं मिला और महिला की मौत हो गई. पेट में पल रहे शिशु की भी मौत हो गई.
मृतक महिला के परिजन रवि कुमार ने कहा कि अस्पताल के स्टाफ पर आरोप लगाया है. हालांकि जांच के बाद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि मौत की वजह क्या रही है. जच्चा बच्चा की मौत के बाद घर में शोक का माहौल छा गया. खुशी के माहौल से पहले ही मातम पसर गया.
परिजनों ने पुलिस को दिया आवेदन
इस पूरे मामले में हिलसा थाना प्रभारी गुलाम सरोवर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची थी. महिला को डिलीवरी के लिए लाया गया था. उसी दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने आवेदन दिया है. फिलहाल अस्पताल के डॉक्टर और स्टॉफ फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Durga Puja 2023: बिहारवासी दशहरा मेला और रावण वध देखने की कर रहे हैं तैयारी तो पढ़ लें खबर, जारी किए गए निर्देश