नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा (Nalanda) में अपराधियों ने बुधवार की शाम दीपनगर थाना (Deepnagar Police Station) इलाके के शेखूपुर गांव के पास मुन्ना डॉन के नाम से प्रसिद्ध युवक को गोली मार दी. बदमाशों ने मुन्ना डॉन को लगभग छह गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद दीपनगर थानाध्यक्ष, बिहार शरीफ थाना प्रभारी, लहेरी थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना जांच की. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया जहां बड़ी संख्या में मृतक के परिजन और करीबी लोग पहुंच गए. इसकी जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी सदर अस्पताल पहुंचे और हालात को कंट्रोल किया.
मुन्ना डॉन पर दर्ज हैं कई मामले
मृतक की पहचान दीपनगर थाना इलाके के मनीचक गांव निवासी स्वर्गीय चंद्र देव पासवान के पुत्र 38 वर्षीय मुन्ना डॉन के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस हत्या की वजह की जांच में जुट गई है. अभी तक हत्या की वजह के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मुन्ना डॉन के ऊपर कई मामले पहले से दर्ज हैं. आरोप है कि वह लोगों के बीच दहशत पैदा करता था और लोगों को डरा-धमका कर अपना वर्चस्व बनाने में लगा हुआ था. ग्रामीणों का कहना है कि मुन्ना को फोन कर बुलाया गया, फिर इसकी हत्या कर दी गई. वहीं, कुछ लोगों को कहना है कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.
पुलिस बोली- जल्द होगा खुलासा
सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचकर ममले की जांच शुरू कर दी है. मृतक दीपनगर थाना इलाके के मनिचक गांव का रहने वाला है. पूछताछ में परिजनों ने बताया है कि बाजार से घर जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी. हालांकि, अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: CM नीतीश कुमार पर चिराग पासवान का तीखा हमला, कहा- बिहार संभल नहीं रहा, चले पीएम...