Nalanda News: खेत पटवन के विवाद में किसान की हत्या, नालंदा में घर में घुसकर मारी गोली, मर्डर से हड़कंप
Farmer Killed in Nalanda: दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापुर गांव की घटना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है.
Nalanda Murder: नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापुर गांव में रविवार (19 मई) की घर में घुसकर एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. खेत पटवन को लेकर हुए विवाद में हत्या की बात कही जा रही है. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान केसरी यादव के 50 वर्षीय पुत्र विनोद यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हत्या करने वाले घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी नुरुल हक समेत भारी संख्या में पुलिस बल सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक के परिजन रुदल ने घटना के संबंध में बताया कि रविवार की सुबह विनोद प्रसाद और गांव के ही डोमन यादव के बीच खेत में पटवन को लेकर विवाद हुआ था. बताया जाता है कि गांव में किसी का नया मकान बन रहा है. इसी मकान को पटाना था तो सुबह में विनोद प्रसाद ने खेत में पटवन के लिए पानी नहीं दिया था. इससे गुस्साए डोमन यादव ने शाम में अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर विनोद प्रसाद को गोलियों से छलनी कर दिया.
ताबड़तोड़ फायरिंग में विनोद को लगी दो गोली
उधर गोलियों की आवाज को सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे. 50 वर्षीय विनोद प्रसाद शाम में घर में बैठे हुए थे. इसी दौरान करीब आधा दर्जन बदमाश घर में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. विनोद को दो गोली लगी. मौके पर ही मौत हो गई. आरोप है कि डोमन यादव ने ही गोली मारकर हत्या की है.
थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. परिजनों से पूछताछ की गई है. बदमाशों का नाम बताया गया है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
एसपी अशोक मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि खेत पटवन को लेकर विवाद हुआ था. इसी में गोली मारकर हत्या की गई है. जिस पर गोली मारने का आरोप है वह रिश्तेदार बताया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- 2024 में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को कितनी सीटें आएंगी? बेतिया वालों को बता गए अमित शाह