नालंदा: दीपनगर थाना इलाके के काको बीघा गांव में मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े अपराधियों ने मुर्गी फार्म में सो रहे 17 वर्षीय एक नाबालिग की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधी बेखौफ होकर भाग निकले. हत्या का खुलासा तब हुआ जब मृतक का पिता मुर्गी फार्म में अपने बेटे को देखने आया तब देखा कि मुर्गी फार्म में मुर्गी के बीचों-बीच पुत्र पड़ा हुआ है फिर उसने देखा कि उसका गला रेता हुआ था, तब हत्या का खुलासा हुआ.
घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवक की पहचान दुलारचंद यादव के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. हत्या की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों लोग देखने के लिए पहुंच गए. स्थानीय थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई फिर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. हालांकि अभी तक हत्या किस वजह से हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है, मगर परिवारवालों ने आरोप लगााया कि अपने परिवार के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
निर्मम तरीके से हत्याकर बदमाश फरार
मृतक के पिता दुलारचंद यादव ने बताया कि पुत्र को मुर्गी फार्म में रहने के लिए कहकर हम घर चले गए. दोपहर में पुत्र को खाना खाने के लिए मुर्गी फार्म बुलाने आए तो देखा कि बेटे के गले से खून निकल रहा है, पास जाकर देखा तो बेटे का गला रेता हुआ था. बेटे की निर्मम तरीके से हत्याकर बदमाश फरार हो गए थे. इस हत्या के बाद मृतक के परिवारवालों में काफी आक्रोश है. इन्होंने यह भी बताया कि अपने ही परिवार के सदस्य ने अपराधियों द्वारा कराया है. पुलिस सही ढंग से जांच करेगी तो अपराधी पकड़ा जाएगा.
सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है पुलिस
सदर डीएसपी डॉक्टर शिवली नोमानी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस पहुंची थी. जांच के लिए हम खुद वहां घटनास्थल पर पहुंचे. बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस जल्द से जल्द उन बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी. मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक परिवार वालों ने स्पष्ट रूप से घटना को अंजाम देने के पीछे की कहानी नहीं बताई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
इसे भी पढ़ें: Santosh Manjhi Resign: BJP को मांझी के फैसले का इंतजार, निखिल आनंद ने बताया क्यों नाराज थे CM नीतीश कुमार