Nalanda Murder: नालंदा में फैमिली ढाबा में सो रहे व्यक्ति की हत्या, रात में मारी गई गोली, CCTV खंगाल रही पुलिस
Nalanda News: मोरा तालाब के पास की घटना है. इस संबंध में विक्रम सिंह ने बताया कि वह भी उसी जगह सोए हुए थे. गोली मारने वाला बदमाश चार पहिया वाहन से आया था.
![Nalanda Murder: नालंदा में फैमिली ढाबा में सो रहे व्यक्ति की हत्या, रात में मारी गई गोली, CCTV खंगाल रही पुलिस Nalanda Murder of Person Sleeping in Family Dhaba Bhagan Bigha Bihar Police Searching CCTV ANN Nalanda Murder: नालंदा में फैमिली ढाबा में सो रहे व्यक्ति की हत्या, रात में मारी गई गोली, CCTV खंगाल रही पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/30/77dead8bbdf82d6c887408158564cd991698632555767169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: फैमिली ढाबा में सो रहे एक व्यक्ति की रविवार (29 अक्टूबर) की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना भागन बिगहा ओपी थाना इलाके के मोरा तालाब के पास की है. रविवार की रात करीब दो बजे के आसपास गोली मारी गई है. मृतक की पहचान मोरा तालाब निवासी किशोरी सिंह के 55 वर्षीय पुत्र सुनील सिंह उर्फ गब्बर सिंह के रूप में हुई है.
हालांकि कितने की संख्या में बदमाश थे और किस कारण गोली मारी गई है यह अभी साफ नहीं हुआ है. जांच और पूछताछ के बाद इसके पीछे का कारण सामने आ सकेगा. हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. हत्या की खबर आग की तरह फैल गई और आसपास के लोग जुट गए. सदर अस्पताल में काफी संख्या में लोग पहुंच गए. मृतक गब्बर सिंह के सिर में गोली मारी गई है.
चार पहिया वाहन से पहुंचा था बदमाश
घटना के संबंध में विक्रम सिंह ने बताया कि वह भी उसी जगह सोए हुए थे. गोली मारने वाला बदमाश चार पहिया वाहन से आया था. ताबड़तोड़ गोली मारने के बाद वह फरार हो गया. दो गोली लगने से गब्बर सिंह की मौत हो गई. कहा कि ढाबे में ट्रक चालक भी सोए थे. गोली की आवाज सुनाई दी लेकिन इन लोगों को भनक तक नहीं लगी. विक्रम सिंह ने बताया कि वह रिश्ते में गब्बर सिंह के भाई लगते हैं.
ढाबे में सोए थे अन्य लोग, हो रही पूछताछ
इस मामले में थाना प्रभारी पप्पू कुमार ने बताया कि गोली मारकर हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सोए हुए अवस्था में घटना को अंजाम दिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. ढाबे में अन्य लोग भी सोए हुए थे. इन लोगों से पूछताछ की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)