नालंदा: भागन विगहा ओपी थाना इलाके के खाजे एतवारसराय में सोमवार को एक महिला की निर्मम तरीके से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पति पर अपनी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या करवाने का आरोप है. हत्या के बाद गांव में सनसनी फैला गई. फिर गांववालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. हत्या के बाद पति फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक महिला की पहचान विनोद यादव के 38 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में की गई है.


बेटे के सामने मां को पीट-पीट कर मार डाला


घटना के संबंध में मृतका के रिश्तेदारों ने बताया कि मृतका के पति विनोद यादव का मिल्कीपर गांव की किसी महिला से अवैध है. अवैध संबंध के कारण पति-पत्नी में अक्सर मारपीट होती थी. इसी अवैध संबंध के कारण पति विनोद यादव ने हैवानियत की हद को पार करते हुए पहले अपनी पत्नी की सहयोगयों से पिटाई करवाई फिर उसकी निर्मम तरीके से हत्या करा दी.जिस समय महिला की पिटाई की जा रही थी उस समय घर में मृतका का बेटा मौजूद था. मां की बेरहमी से पिटाई की जा रही थी उस समय बेटे ने अपनी जान चारपाई के नीचे छुपकर बचाई.


मृतका के 11 वर्षीय बेटे ने पुलिस को दी पूरी जानकारी


मृतका के 11 वर्षीय पुत्र अमन कुमार ने बताया कि पहले घर पर 3 लोगों ईंट पत्थर फेंका फिर घर के अंदर आए उसके बाद मां के साथ मारपीट करने लगे. उसने कहा कि मां को छोड़कर हम रूम में छुप गए. मां के साथ इतनी बेरहमी से वे लोग मारपीट कर रहे थे कि मां चिल्ला रही थी फिर भी हम बाहर निकल कर मां को नहीं देख पाए. जब मां की मौत हो गई तब घर से तीन व्यक्ति बाहर निकले फिर जाकर मां को मैंने देखा तो मां की मौत हो गई थी. उसने कहा कि मां को बेरहमी से पीट-पीटकर मारा गया. मृतक महिला के पुत्र और पुत्री ने अपने पिता पर मां की हत्या का आरोप लगाया है, इन दोनों बच्चों का साफ-साफ कहना है कि पापा के इशारे पर मां की हत्या कराई गई है क्योंकि पापा का अवैध संबंध था जिसका मां विरोध करती थी.


सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामला अवैध संबंध से जुड़ा हुआ है. मृतक के पुत्र और पुत्री से पूछताछ की गई है. पुत्र ने बताया है कि घर में 3 लोग प्रवेश किए थे वही लोग घर में घुसकर मां की पीट-पीटकर हत्या की है. सदर डीएसपी ने बताया कि घटना की जांच करने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. जांच होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा, हालांकि अभी मृतक के पुत्र और पुत्री के बयान पर जांच की जा रही है.


इसे भी पढे़ं: Bihar Politics: 'हिंदू राष्ट्र क्या एक हिंदू गांव तो...', BJP पर भड़के आनंद मोहन ने कहा- 'मुझे फिर से जेल भेजने की साजिश'