नालंदाः अस्थावां थाना क्षेत्र के जेठियार गांव में दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव करना एक युवक को महंगा पड़ गया. लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की रात की है. लोगों की पिटाई से घायल हुए युवक को इलाज के सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. युवक अपने ससुराल आया था. मौत के बाद ससुराल में मातम पसर गया.


इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. ससुराल के लोगों से पूछताछ की. मृतक की पहचान पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के दरियापुर गंजपर निवासी राजेंद्र चौधरी के पुत्र नरेश चौधरी के रूप में की गई है. मौत के बाद युवक के गांव के परिवार वाले भी सदर अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को परिजन को सौंप दिया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.


यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: BJP बोली- देश का हर युवा नरेंद्र मोदी के लिए बेटा, हर गली उनके घर का हिस्सा है, VIDEO देखें


मेरे बहनोई की हत्या हुई है...


इधर, घटना के बाद रोहित कुमार ने कहा कि मेरे बहनोई की हत्या हुई है. जेठियार गांव में मारपीट हो रही थी. इसी दौरान वो बीच-बचाव करने चले गए. फिर भीड़ इन्हें लाठी-डंडे से पीटने लगी. इससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गए. अस्पताल जाते-जाते रास्ते में ही इनकी मौत हो गई.


इस मामले में अस्थावां थाना प्रभारी शोएब अख्तर ने बताया कि कोनंद गांव के तीन लड़के और जेठियार गांव के लड़कों में मारपीट की घटना पूर्व में हुई थी. मारपीट के बाद कोनंद के लड़के गांव पहुंचकर मारपीट करने लगे थे. इसी मारपीट के बीच में गए नरेश चौधरी की भी पिटाई कर दी गई. इस मामले में सात नामजद आरोपितों के साथ 20 से 25 अज्ञात लोगों पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है. इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है.


यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: बिहार में हंगामा करा रहे RJD के गुंडे? गिरिराज सिंह के आरोपों का मृत्युंजय तिवारी ने दिया ये जवाब