Nalanda News: जहरीला प्रसाद खाने से बच्चे समेत 14 लोगों की बिगड़ी तबीयत, फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए सभी
Food Poisoning: नालंदा जिले के नूरसराय थाना अंतर्गत धरमपुर गांव में पूजा हुई थी. शाम में सभी लोगों ने प्रसाद खाया था. सदर अस्पताल में बच्चों का इलाज चल रहा है.

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में सोमवार को जहरीला प्रसाद खाने से बच्चे समेत 14 लोग बीमार हो गए. बीमार लोगों में 12 बच्चे शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ का निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की मानें तो सभी लोग फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) के शिकार हुए हैं.
पूरा मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव का है. सोमवार की शाम प्रसाद खाने से 12 बच्चे और दो बड़े बीमार पड़ गए. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. गांव के लोगों ने नौ बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जबकि अन्य बच्चों का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गृह प्रवेश के मौके पर पूजा कराई गई थी. पूजा संपन्न होने के बाद सभी लोग वहां प्रसाद खाने गए थे. प्रसाद खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी.
ये भी पढ़ें- FIR on Guru Rehman: 'दक्षिणा' लेकर 'अफसर' बनाने वाले गुरु रहमान के कोचिंग और घर पर रेड, अग्निपथ पर कही थी ये बात
खतरे से बाहर हैं सारे बच्चे
लोगों ने बताया कि पहले एक-दो बच्चों की तबीयत खराब हुई, लेकिन कुछ ही देर बाद 12 बच्चे बीमार हो गए. नौ बच्चों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. डॉक्टर फूड प्वाइजनिंग से तबीयत बिगड़ने की बात कह रहे हैं. घटना की सूचना नूरसराय थाने की पुलिस को भी दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि प्रसाद खाने से बच्चे बीमार हो गए हैं. सभी का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme: इंटरनेट चलाने के लिए गंगा पार कर बिहार से यूपी चले गए 5 किशोर, लौटने के दौरान डूबने से एक की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

