Nalanda News: नालंदा में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, एक महिला गंभीर रूप से जख्मी, दो पक्षों के बीच लड़ाई के बाद बवाल
Bihar Crime: नालंदा के परवलपुर थाना क्षेत्र के अलामा गांव की घटना है. दूसरे पक्ष के लोग अभी सामने नहीं आए हैं. आपसी विवाद के पीछे क्या वजह है यह अभी पता नहीं चला है.
नालंदाः परवलपुर थाना इलाके के अलामा गांव में शनिवार को आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी जिसमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक जख्मी महिला का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही परवलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. गांव में तनाव का माहौल है. मरने वाले दो शख्स और जख्मी महिला एक ही पक्ष के लोग हैं. वहीं दूसरे पक्ष के लोग अभी सामने नहीं आए हैं.
मृतकों में अनिल राउत की पत्नी रेणु देवी और राजेंद्र राउत शामिल हैं, जबकि आशा देवी गंभीर रूप से जख्मी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इधर, हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इस मामले में हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि वो खुद गांव की ओर रवाना हो रहे हैं. घटनास्थल पर जाने के बाद पूरे मामले पर कुछ बता सकते हैं. वहीं, ग्रमीणों की मानें तो गांव के ही कुछ युवक आपसी विवाद को ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है.
देर रात दो लोगों की हत्या
बता दें कि इसी तरह करायपरसुराय थाना इलाके के नेसरा गांव में बदमाशों ने नली गली विवाद में एक महिला के सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. घटना शुक्रवार की है. वहीं शुक्रवार की रात ही हिलसा थाना क्षेत्र के नदहा गांव में बदमाशों ने घर से बुलाकर एक युवक को एसिड से जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर और पुलिस पर पथराव कर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं. इस तरह दो दिनों के भीतर नालंदा में चार लोगों की मौत से हड़कंप मचा है.