Nalanda News: नालंदा में एक स्कूल में मिड डे मील में शुक्रवार को छिपकली मिली है. इस खाने को खाने के बाद 24 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए. मामला हिलसा प्रखंड के चिकसौरा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय हरबंशपुर मड़वा स्कूल का है. इस विद्यालय में मिड डे मील खाने से लगभग दो दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, अचानक पेट दर्द और उल्टी होने के बाद हड़कंप मच गया. आनन फानन में इसकी सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी गई.


मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई अधिकारी स्कूल पहुंचे और बच्चों को एंबुलेंस के अलावा निजी वाहन से स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में बच्चों का इलाज चल रहा है. बच्चों की बिगड़ी तबीयत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने स्कूल के कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाया है.


एनजीओ पहुंचाता है मिड डे मील 


अचानक बच्चों की संख्या बढ़ते देख अस्पताल में भी अफरातफरी का माहौल हो गया. डॉक्टर ने बच्चों का इलाज शुरू किया फिलहाल सभी बच्चों की तबीयत ठीक है, लेकिन अभी भी इलाज किया जा रहा है. बताया जाता है कि इस सरकारी स्कूल में एनजीओ मिड डे मील पहुंचाता है. जहां खाना रखा जाता था वहां की स्थिति काफी जर्जर है. खाने में छिपकली गिरी हुई थी या यह स्कूल में गिरी? इसकी जांच की जा रही है. बिना देखे बच्चों को खाना परोस दिया गया जब बच्चों की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई तो खाने से छिपकली पाई गई. 


खाना खाने से सिमरन कुमारी, गोलू कुमार, साहिल कुमार, कुंदन कुमार, सोनी कुमारी, अंशु कुमारी, रजनीश कुमार, रोहित कुमार, धर्मवीर कुमार, स्वीटी कुमारी, रूनी कुमारी, निर्मला कुमारी, सुप्रिया कुमारी सहित दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए.


थाना प्रभारी का आया बयान


वहीं, चिकसौरा थाना प्रभारी बब्बन कुमार ने बताया कि खाना खाने के बाद बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी तो स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्चों को एंबुलेंस और अन्य वाहन से आनन फानन में सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. करीब दो दर्जन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ बच्चों की उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत थी. सभी का इलाज किया जा रहा है. मौके पर जिला प्रशासन के पदाधिकारी जांच में जुटे हुए हैं.


आगे उन्होंने कहा कि स्कूल के शिक्षक ने पूछताछ में बताया कि खाना में छिपकली गिरी हुई थी जिसे बाहर फेंक दिया गया. इस कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी है. जांच होने के बाद जो भी दोषी होंने उन पर कार्रवाई होगी.


ये भी पढ़ें: Bihar News: गया में दर्दनाक हादसा, कुएं में उतरे तीन युवकों की दम घुटने से मौत, परिवार में मचा कोहराम