Bihar News: नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई. खेत में काम करने के दौरान यह घटना घटी. इस इलाके में तेज बारिश हुई. जिसके बाद खेत में काम करने गए दो लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे दोनों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों की पहचान गोविंदपुर गांव निवासी अर्जुन प्रसाद और शेखड़ा बिगहा गांव निवासी हरखी देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.


इलाके में हुई थी तेज बारिश


घटना कर संबंध में बताया जाता है कि अर्जुन प्रसाद खेत में काम कर घर लौट रहा था तभी ठनका गिरने से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि भैंस को भी साथ खेत में वह ले गए थे. भैंस घर आ गई, लेकिन अर्जुन प्रसाद नहीं आए तो परिजन देखने गए. घर से कुछ ही दूरी पर वह खेत में गिरे हुए मिले. 


वहीं, महिला भी खेत में काम करने गई थी. इस समय धान की बुआई का काम हो रहा है. महिला बारिश होने के बाद गई थी. बताया जा रहा है कि खेत जाने के दौरान तेज बारिश के बाद भी आकाशीय बिजली महिला के शरीर पर गिर गई. जिससे महिला का शरीर आधा जल गया और उसकी मौत हो गई. 


मिलेगी सरकारी सहायता- पुलिस


पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजनों को अंत्येष्टि के लिए तीन तीन हजार रुपये दिए गए हैं. वहीं, सरमेरा थाने की पुलिस ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों शव को जब्त कर लिया. दोनों घटना आस-पास गांव की है. मृतक के परिजन को मिलने वाली राशि दी जाएगी. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.


ये भी पढे़ं: Prashant Kishor News: बिहार में मुस्लिमों के टिकट को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, किसकी बढ़ेगी टेंशन?