Nalanda News: नीतीश के गढ़ में रामचंद्र की 'जय-जय', बिहार का सीएम कैसा हो, आरसीपी सिंह जैसा हो...
Bihar Politics: नालंदा में इस तरह का नारा पहली बार समर्थकों द्वारा लगाया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह शनिवार को नूरसराय पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया.
नालंदा: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) शनिवार को नूरसराय पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. समर्थकों ने नारा भी लगाया "बिहार का सीएम कैसा हो आरसीपी सिंह जैसा हो". आरसीपी सिंह के समर्थकों ने फूल माला भी पहनाया. इससे पहले भी आरसीपी सिंह के समर्थकों ने जहानाबाद में इस तरह का नारा लगाया था जिसके बाद जेडीयू के अंदरखाने में बवाल मच गया था.
बताया जा रहा है कि नालंदा में इस तरह का नारा पहली बार समर्थकों द्वारा लगाया है. जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद भी आरसीपी सिंह के समर्थकों में कमी नहीं दिख रही है. शनिवार को जब वे नूरसराय पहुंचे तो समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. उनका भव्य स्वागत किया गया. वे छपरा, गोपालगंज, हाजीपुर, सीवान, पटना जाकर विभिन्न जगहों पर समर्थकों से मिले. हर जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ें- Patna News: मंत्री अशोक चौधरी ने गिरिराज सिंह को दिया फिल्म दिखाने का 'ऑफर', कहा- हम ले चलेंगे, आइए
अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं आरसीपी सिंह
बता दें कि नालंदा मुख्यमंत्री का गृह जिला है. इसी जिले से आरसीपी सिंह भी आते हैं. बीते कुछ दिन पहले अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर से ही आरसीपी सिंह ने जेडीयू से इस्तीफा दिया था. इन दिनों आरसीपी सिंह अपने पैतृक गांव से ही जिले के अलग-अलग प्रखंड की ओर जा रहे हैं और इनके समर्थक स्वागत कर रहे हैं. समर्थकों के द्वारा स्वागत और उन्हें भगवा गमछा दिया जा रहा है. कयास लगाया जा रहा है कि वो जल्द ही बीजेपी जॉइन करेंगे. हालांकि आरसीपी सिंह की ओर से इसको लेकर अभी कोई बयान नहीं दिया गया है. इस्तीफा देने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि आरसीपी सिंह के समर्थकों में कमी आएगी और वो बीजेपी जॉइन करेंगे.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Appeal: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का RJD कोटे के सभी मंत्रियों से अपील, कहा- जरूर करें ये काम