Nalanda News: होमगार्ड जवान के पुत्र की लाठी से पीट-पीटकर हत्या के बाद शव को एसिड से जलाया, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
होमगार्ड जवान का पुत्र मुकेश गुरुवार शाम से ही गायब था. शुक्रवार की सुबह गौड़ापर गांव के पास खेत से उसकी लाश मिली, जिसे देखने से ही प्रतीत हो रहा है कि लाठी से पीटकर मारा गया है.
नालंदा: जिले में इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ा है. करीब हर दिन हत्या व अन्य आपराधिक वारदात हो रहा है, ताजा घटना चंडी थाना अंतर्गत गौड़ापर गांव की है. यहां गुरुवार की रात होमगार्ड जवान के पुत्र की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और साक्ष्य मिटाने की मंशा से हत्यारों ने शव को तेजाब से जलाने का प्रयास किया. मृतक बेलधन्ना गांव निवासी होमगार्ड जवान विजय कुमार सिंह के 28 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है.
परिजन ने बताया कि मुकेश शाम में मछली मरने के लिए बेलधन्ना गांव से निकला था, जो रात में भी घर नहीं लौटा. सुबह ग्रामीणों से परिजन को सूचना मिली कि मुकेश का शव गौड़ापर गांव से दूर खेत में पड़ा है. इसके बाद आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि लाठी से पीटकर युवक को मार गया है. समीप में खून लगी लाठी भी मिली है. हत्या के बाद शव को एसिड से जलाने का प्रयास किया गया है, जिससे बॉडी का कुछ हिस्सा जला है.
ये भी पढ़ें- POK पर बोले बीजेपी के राज्यसभा MP राकेश सिन्हा, कहा- भारत तैयार बैठा है, बस मुहूर्त की देरी
सभी बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस
इस संबंध में चंडी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना के बाद पुलिस गांव पहुंचकर जांच में जुट गई है. फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इधर, घटना के बाद से ही गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता दीपनगर थाना में होमगार्ड के पोस्ट पर तैनात हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: औरंगाबाद में IPL के सट्टे में जीते रुपये, जब मांगने गया तो दोस्त ने की हत्या, जानें पूरा मामला