Nalanda News: नालंदा में युवक की हत्या के बाद इलाके में बवाल, गुस्साए परिजनों ने की आगजनी, दोस्त पर मर्डर का आरोप
Bihar Crime News: गुरुवार को शव के साथ परिजनों ने सड़क पर जमकर बवाल किया. मृतक निरंजन की मां बीमार थी. उसने किसी दोस्त से इसके लिए पैसे मांगे थे. इसी विवाद में हत्या की बात कही जा रही है.
![Nalanda News: नालंदा में युवक की हत्या के बाद इलाके में बवाल, गुस्साए परिजनों ने की आगजनी, दोस्त पर मर्डर का आरोप Nalanda News: After the lynching of a Young man in Nalanda Ruckus in the area Angry family members Set Fire Friend Cccused of Murder ann Nalanda News: नालंदा में युवक की हत्या के बाद इलाके में बवाल, गुस्साए परिजनों ने की आगजनी, दोस्त पर मर्डर का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/cebdb13b3caebeb9b34b8d1b88c734fc1675922065233576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: जिले के नूरसराय थाना के अनधन्ना मोड़ के पास एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण पैसा की लेन देन को बताया गया. आरोप मृतक युवक के दोस्त पर लगा था कि उसने ही हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया था. हत्या करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया, लेकिन गुरुवार को नूरसराय टेंपो स्टैंड के पास परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया.
परिजनों ने किया जमकर बवाल
गुस्साए परिजनों ने आगजनी कर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. हंगामा की सूचना मिलने के बाद नूरसराय थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और गुस्साए परिजनों को समझाने का प्रयास किया. परिजनों की मांग है कि यह निर्मम हत्या है. जल्द से जल्द सभी हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए. सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे फिर समझाकर करीब दो घंटे बाद शव को सड़क से हटाया गया. मृतक युवक नूरसराय थाना इलाके के जलालपुर गांव निवासी जितेंद्र तांती के पुत्र निरंजन थे.
मां की इलाज के लिए पैसे मांगने के दौरान हत्या
निरंजन के परिजनों ने बताया था कि उसकी मां की तबीयत खराब थी जिसकी इलाज के लिए एक लाख रुपये सुध पर लेने के लिए उसको गांव के ही दोस्त ने बुलाया था फिर निरंजन की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था. उसकी बॉडी नूरसराय थाना से मात्र पचास मीटर की दूरी पर फेंकी मिली थी. नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने बताया था कि पैसे की लेनदेन में यह हत्या हुई है. निरंजन के परिजनों द्वारा छह लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और छापेमारी में जुट गई है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण है.
यह भी पढ़ें- Motihari Loot: मोतिहारी में नोजल मैन से हथियार के बल पर लाखों की लूट, शोर किया तो लोगों ने 3 अपराधी को दबोचा, दो फरार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)