Nalanda News: मां-बेटी की निर्मम हत्या के बाद शव छोड़कर फरार हुए परिजन, पति का किसी गैर महिला से था 'चक्कर'
प्रदीप पासवान का एक महिला से अवैध संबंध है. इसी का पत्नी विरोध करती थी, जिसको लेकर वह उसके साथ मारपीट करता था और आज उसने पत्नी और एक साल की बेटी की हत्या कर दी.
नालंदा: एक हैवान पति ने अपने ही पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या कर घर छोड़कर फरार हो गया. घटना का खुलासा बुधवार की दोपहर में हुआ. बताया जाता है कि पति प्रदीप पासवान का अपने ही रिश्तेदारी में एक महिला से अवैध संबंध था. इसी का विरोध करने पर पत्नी से बराबर उसका झगड़ा होते था. बीती रात पति घर आया तो पत्नी और बेटी एक साथ कमरे में सो रही थी. फिर किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ. फिर पति ने पत्नी और बेटी की हत्या कर दी. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद पति और उसके पिता-माता घर छोड़कर फरार हो गए हैं.
मृतक की पहचान सारे थाना इलाके के सरबहादि गांव निवासी गेंधारी पासवान की 30 वर्षीय पुत्री जयमंती देवी और एक वर्षीय पुत्री पीहू कुमारी के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद अस्थावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी. फिलहाल वारदात वाले घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं है. घटना को अंजाम देने के बाद से ही सभी फरार हैं.
ये भी पढ़ें- Crime News: प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले दो युवकों की गला रेतकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने आरोपी के गाड़ी में लगाई आग
अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था पति
जयमंती देवी के मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि प्रदीप पासवान का काफी दिनों से रिश्तेदारी में ही एक महिला से अवैध संबंध है. इसी का जयमंति विरोध करती थी, जिसको लेकर वह उसके साथ मारपीट करता था. कई बार इसकी सूचना महिला ने अपने मायके में दी थी, लेकिन मामला को समझा-बुझाकर सुलझा लिया जाता था, लेकिन बीती रात पति ने गुस्से में आकर अपनी ही पत्नी और एक साल की बेटी की निर्मम तरीके से गला घोट कर हत्या कर दी.
जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करेगी पुलिस
घटना के संबंध में डीएसपी डॉ. नोमानी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर गांव पहुंचकर जांच की गई है. जांच में यह पता लगा कि गला घोट कर बच्चे और महिला की हत्या की गई है. मामला जो भी हो, जांच की जा रही है. पुलिस जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Health: लालू यादव से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, RJD सुप्रीमो के स्वास्थ्य की ली जानकारी