नालंदा: राजगीर थाना इलाके के चमरडीहा से घोड़ाकटोरा जाने वाले रास्ते में पहाड़ किनारे शनिवार को एक शव (Nalanda Crime) मिला. शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शव की पहचान गया जिले के अतरी थाना अंतर्गत सरसू टोला मिर्चीयगंज निवासी जगदेव मांझी के 40 वर्षीय पुत्र बिंदु राजवंशी उर्फ बैजू राजवंशी के रूप में हुई है. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस के अनुसार ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. वहीं, बिंदु राजवंशी की पत्नी ने अपने पति की प्रेमिका और उसके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी
पुलिस इस मामले में मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच कराने में जुट गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी. मृतक बिंदु राजवंशी के बारे में बताया जाता है कि वह ऑटो चालक है और वह ऑटो लेकर छबीलापुर थाना के चैनपुरा के लिए निकला था. इस दौरान राजगीर थाना इलाके में उसकी हत्या कर दी गई, उसकी हत्या ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर की गई है.
परिजनों ने लगाया ये आरोप
राजगीर थाना प्रभारी मोहमद मुस्ताक अहमद ने बताया कि अवैध संबंध में चालक बिंदु राजवंशी उर्फ बैजू राजवंशी की हत्या की गई है. पत्थर से सिर को कुचलकर हत्या कर शव को पहाड़ी के किनारे झाड़ी में फेंक दिया गया और ऑटो को सड़क किनारे पलट दिया गया था. ऑटो चालक के पत्नी फूल कुमारी देवी ने उसके पति की प्रेमिका और प्रेमिका के पति, बेटा सहित अन्य बदमाशों हत्या का आरोप लगाया है. प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. पत्नी ने बताया कि इससे पहले भी प्रेमिका के पति द्वारा मारपीट की गई थी और गायब कर देने का धमकी दी गई थी. प्रेमिका नवादा की रहने वाली बताई जा रही है. वहीं, डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम पटना से पहुंचकर घटनास्थल पर जांच करने में जुटी हुई है.