Nalanda News: सबसे बड़ा रुपैया! नालंदा में बेटों ने किया पिता की संपत्ति पर कब्जा, घर से धक्के मारकर निकाला बाहर
Bihar News: मामला नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के सोराकोठी मोहल्ला का है. पिता ने बेटों में संपत्ति बांट दी. इसके बाद उनको ही घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित ने डीएम से गुहार लगाई है.
नालंदा: बिहार के नालंदा में एक कलयुगी बेटे ने पिता की संपत्ति पर कब्जा करते हुए उनको घर से बाहर निकाल दिया. मामला सिलाव थाना क्षेत्र के सोराकोठी मोहल्ला का है. बेटों ने यहां लाखों की संपत्ति पर कब्जा कर पिता को बाहर कर दिया. पीड़ित सुरेश प्रसाद सोमवार को बेटों की शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे थे. वहां बुजुर्ग ने आवेदन दी. इसके साथ ही बेटों द्वारा प्रताड़ना को लेकर शिकायत दर्ज करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि बेटे उनको पीटते भी हैं.
बच्चे दौड़ा-दौड़ा कर मारते हैं
बुजुर्ग ने बताया कि सिलाव बाजार में उनकी मिठाई की दुकान है. वर्तमान में उनका सिलाव में तीन मकान और 10 कट्ठा के करीब भूमि है. पिता ने पाई-पाई जोड़कर संपत्ति बनाई और तीनों पुत्रों को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाया. छोटा बेटा राजीव समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में पेशकार है. बड़ा पुत्र विकास राजगीर रेलवे स्टेशन के पास और मंझोला संजीव सिलाव में मिठाई की दुकान चलाता है. पत्नी की मौत के बाद उन्होंने संपत्ति बंटवारा कर दिया. अपने हिस्से कुछ नहीं रखा. बुढ़ापा ठीक कटे इसके लिए सारी जमा राशि भी दी. उन्होंने अपने बेटों से उम्मीद लगाई कि वो उनका ख्याल रखेंगे. इधर, बेटों ने तो उनको घर से बाहर निकाल दिया.
पैसों के लालची बेटे
इधर, संपत्ति लेने के बाद तीनों पुत्र बदल गया. बेटों ने उन्हें घर से बाहर कर दिया. वह दाने-दाने को मोहताज हैं. यही नहीं उनका कहना है कि बेटे उनको प्रताड़ित करते हैं. दौड़ा-दौड़ाकर उन्हें पीटा भी जाता है. बुजुर्ग ने डीएम से तीनों बेटों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है. साथ ही बेटों के प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने के लिए न्याय की आस लगाई है. अक्सर देखा जाता है कि बच्चे लालच में अपने माता पिता को ही घर से बाहर निकाल देते हैं. पैसा, प्रॉपर्टी, धन की लालच में तो कई लोग मर्डर तक कर देते हैं.
यह भी पढ़ें- BPSC 68th Online Application: बीपीएससी 68 वीं पीटी एग्जाम के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, अब इस दिन तक भर सकते फॉर्म