नालंदा: जिले नगरनौसा थाना इलाके के बदल बिगहा पुल के पास शुक्रवार को बदमाशों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या (Nalanda News) कर दी. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए पटना लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान पटना जिला के दनियावां थाना अंतर्गत तरौरा गांव निवसी 50 वर्षीय शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार के रूप में हुई है. पटना में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.


फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.


ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया


मृतक के परिजन मनोज कुमार ने बताया है कि पुरुषोत्तम की पत्नी निर्मला कुमारी शिक्षिका हैं. पत्नी को मध्य विद्यालय नगरनौसा पहुंचाकर वह करायपरसुराय के मध्य विद्यालय दिरीपर बाइक से लौट रहे थे. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. ग्रामीणों की मदद से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. लेकिन पटना रेफर कर दिया गया. मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.


शव का पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया गया है- एसपी


इस घटना को लेकर एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को गोली मारी गई है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी. पटना में मौत हो गई. शव को पटना में ही पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मृतक की पत्नी से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: मुजफ्फरपुर में बैंक लूटने पहुंचे बदमाशों ने विरोध करने पर गार्ड को मारी गोली, हथियार भी लेकर फरार